Harley-Davidson X 440: हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में इंडिया में अपनी सबसे सस्ती बाइक X 440 को लॉन्च किया था। हालांकि अभी इस बाइक की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक X440 की बुकिंग जरूर शुरू कर दी है।
डीलरशिप पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
हार्ले ने इंडिया में हीरो मोटरकॉर्प के साथ मिलकर Harley-Davidson X 440 को बनाया है। मोटरसाइकिल सेगमेंट में Harley-Davidson इतना बड़ा नाम है कि लोग इंडिया में इस नई बाइक को देखने व बुक करने के लिए डीलरशिप पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
महज 5000 हजार रुपये में बुकिंग करवाएं
कंपनी महज 5000 हजार रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुकिंग शुरू होते ही कुछ दिन में Harley-Davidson X 440 की औसतन वेटिंग टाइम तीन माह तक का है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
टॉप वैरिएंट 2.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा
जानकारी के अनुसार Harley-Davidson X 440 की डिलीवरी अक्टूबर 2023 में शुरू की जाएगी। लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जाकर इस जबरदस्त बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। यह दमदार बाइक शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसका टॉप वैरिएंट 2.69 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत का है।
मोटरसाइकिल में जानदार 440cc का पेट्रोल इंजन
Harley-Davidson X 440 का इंजन एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम है जो 43 मिमी यूएसडी फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ मिलता है। मोटरसाइकिल में जानदार 440cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन सड़क पर 27 hp की पावर और 38 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल एबीएस सिस्टम
बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल एबीएस सिस्टम है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield और Jawa की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।
Harley-Davidson X 440 में तीन वैरिएंट
इसमें तीन वैरिएंट Denim, Vivid और S ऑफर किए गए हैं। बाइक का कुल वजन 190.5 kg का है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 18 और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। यह क्रूजर लुक डैशिंग बाइक है। लोग लंबे समय से इस बाइक का इंतजार कर रहे थे।