Electric Scooter charging Tips: अब भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर अब काफी बड़ा हो गया है। एंट्री लेवल सेगमेंट से लेकर अब प्रीमियम सेगमेंट में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से देखने को मिल जाएंगे। अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर के सामान आ गई है। अक्सर लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि उनका स्कूटर कुछ समय बाद खराब परफॉरमेंस के साथ कम रेंज देता है और ठीक से चार्ज नहीं होता। इतना ही नहीं लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल फोन की तरह चार्ज करते हैं जोकि बिलकुल भी सही नहीं है। ई-स्कूटर इस्तेमाल करने के सही तरीके क्या हैं ? आइये जानते हैं…
मोबाइल की तरह ना करें चार्ज
अगर आप भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल की तरह बार-बार चार्ज करते हैं तो यह खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसा करने से बैटरी लाइफ बिगडती है और बाद में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जब स्कूटर की बैटरी 10-15% हो जाए तब इसे चार्जिंग पर लगाना चाहिए। ई-स्कूटर को 100% कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। अगर स्कूटर में नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है तो कोशिश करें कि नॉर्मल स्पीड से ही चार्ज करें ऐसा करने से बैटरी लाइफ लंबी होगी।
इतनी स्पीड में करें स्पीड
इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी रेंज के लिए स्पीड 40-60 kmph रखनी चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो रेंज में कमी नहीं आएगी और आप स्कूटर से ज्यादा दूरी तय करेगा। बिना वजह रेस देने और हॉर्न का इस्तेमाल करने से भी बैटरी की खपत ज्यादा होती है।
टायर्स में बराबर हवा रखें
इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें। यूजर मैन्युअल में जितना एयर प्रेशर दिया गया है उतना ही रखें। कम या ज्यादा हवा से स्कूटर की परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है। नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन हवा का इस्तेमाल टायर्स के लिए फायदेमंद रहेगा। स्कूटर में जितनी हवा भरने को कही है उतनी ही हवा भरें।
हर सर्विस है जरूरी
इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी समय पर सर्विस जरूरी है। ध्यान रहे एक भी सर्विस मिस हुई तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे जरूरी पार्ट होता है इसमें लगी लिथियम आयन बैटरी (lithium-ion battery) होती है। जब आप सर्विस सेंटर जाते हैं तो वहां पर बैटरी की हेल्थ चेक करते हैं। इसके साथ ही स्कूटर में लगी मोटर की भी जांच होती है। स्कूटर में लगी बैटरी की उम्र 5 साल तक होती है।
यह भी पढ़ें: Volvo XC90 Facelift आज भारत में होगी लॉन्च, कीमत हुई लीक