अगर आपकी भी इलेक्ट्रिक कार की पहली सर्विस का टाइम आ गया है तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। पेट्रोल-डीजल कार की तरह इलेक्ट्रिक कार को भी रेगुलर सर्विस की जरूरत पड़ती है। अगर सर्विस पर ध्यान ना दिया जाए तो बाद में दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं। और अगर समय पर सर्विस होगी तो EV के पार्ट्स बेहतर ढंग से काम करेंगे और बीच सफ़र में गाड़ी ब्रेक डाउन का शिकार् नहीं होगी।
बैटरी चेक करवाना है जरूरी
इलेक्ट्रिक कार की सर्विस में सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होती है। इसलिए बैटरी की हेल्थ का सही होना बेहद जरूरी होता है। अगर कार के बैटरी में कोई खराबी आपको लग रही है तो उसे तुरंत सर्विस के लिए ले जाएं। कार की बैटरी ठीक रहेगी तो इसकी रेंज भी ठीक रहेगी।
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग ब्लाइंड स्पॉट क्या होते हैं ? होते हें बड़े हादसे, बचने के ये हैं उपाय
कूलेंट की मात्रा बराबर रखें
इलेक्ट्रिक कारों में इंजन नहीं होता है फिर भी उसमें कूलेंट की जरुरत होती है। इसलिए कूलेंट पर भी ध्यान दें। कूलेंट के कारण कार की बैटरी ठंडी रहती है। इसलिए सर्विस के दौरान कूलेंट बदलवा ले या टॉप अप करवा लें। इसके अलावा गाड़ी के टायर्स और ब्रेक की भी जांच करवा लें।
टायर रोटेशन का ध्यान रखें
पेट्रोल और डीजल वाहनों की तरह सर्विस के दौरान इलेक्ट्रिक कारों के भी टायर का रोटेशन जरूरी माना गया है। अन्य कारों की तुलना में EV के टायरों की सर्विस बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी बैटरी बड़ी और भारी होती है। जिसके कारण कार का वजन भी अधिक होता है। जो सीधा कार के टायर पर आता है।
इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के दौरान ब्रेक पैड, लाइट्स, टायर का ध्यान भी रखना चाहिए। इसके अलावा अगर ब्रेक पैड बदलने की जरूरत पड़े तो लाइट्स के दौरान ये काम भी निपटा लें। याद रखें अगर समय पर सर्विस होगी तो सभी पार्ट्स बेहतर ढंग से काम करेंगे और कार को ब्रेक डाउन होने से बचा भी लेंगे।
यह भी पढ़ें: इस महीने पुरानी कार बेचकर नई खरीदने का है प्लान तो तुरंत ये 5 काम, मिलेंगे बढ़िया दाम