Electric buses: यूपी रोडवेज पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ और गाजियाबाद में चुनिंदा रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने के लिए तैयार है। राज्य सरकार की लखनऊ और गाजियाबाद में चुनिंदा रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘परिवहन निगम की लखनऊ और गाजियाबाद में चुनिंदा रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। पहले चरण में इन बसों को पायलट आधार पर चलाया जाएगा। इसे अन्य राज्य के जिलों में भी शुरू किया जाएगा।’
क्या रहेगा किराया?
परिवहन मंत्री ने आगे कहा, जल्द ही राज्य के लोगों की पहुंच उत्कृष्ट और सस्ती परिवहन सेवाओं तक होगी। अभी तक एसी बसों के लिए 2X2 सीटिंग अरेंजमेंट वाली बसों की स्वीकृति दी जाती थी, लेकिन अब नया ठेका बस योजना के तहत 3X2 सीटिंग की नई व्यवस्था के साथ बस सेवा को अनुबंधित करने की योजना है।
और पढ़िए – SUV सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही Hyundai की यह इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
सिंह ने आगे कहा, ‘3X2 बैठने की क्षमता वाली बसों का किराया INR 1.63 प्रति किमी होगा, जबकि 2X2 बैठने की व्यवस्था वाली बसों का किराया INR 1.93 प्रति किमी के बराबर है। इससे कुल 30 पैसे प्रति किलोमीटर का अंतर आएगा और लोगों को सस्ती एसी बस सेवा उपलब्ध होगी।’ उन्होंने आगे बताया कि सामान्य और एसी बसों सहित 1235 बसों के लिए आशय पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 770 बसों का क्षेत्रों में संचालन शुरू हो चुका है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें