---विज्ञापन---

My Eicher App: एक ऐप जो ट्रक और बस को करता है कंट्रोल, जानें फीचर्स

माई आयशर App की मदद से फ्यूल मैनेजमेंट, अपटाइम मैनेजमेंट, अपमार्किट सर्विस  और Fleet ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इतना ही नही  ग्राहक कस्टम पॉइंट ऑफ़ इंटरेस्ट (POI) और रूट बना सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Sep 8, 2024 00:55
Share :

My Eicher App: आयशर ट्रक्स एंड बसेस ने अपने मैनेजमेंट एप्लिकेशन माई आयशर पर 2.75 लाख से अधिक यूजर्स को शामिल करके उपलब्धि हासिल की। इस एप की मदद से ट्रक बसेस को मैनेज कर सकते हैं। माई आयशर App की मदद से फ्यूल मैनेजमेंट, अपटाइम मैनेजमेंट, अपमार्किट सर्विस  और Fleet ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इस ऐप के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानने के लिए और पढ़ें।

माई आयशर ऐप: 

भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। पर्सनल वाहनों से लेकर कमर्शियल वाहनों से जुड़ी टॉप बड़ी खबरें जो इस समय चर्चा में हैं, उनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं ताकि ऑटो सेक्टर से जुड़ी कोई भी खबर आपसे छूटे नहीं। 2.75 लाख ग्राहक से ज्यादा ग्राहक जहां माय आयशर ऐप से जुड़े हैं तो वहीं 10 लाख में टाटा कर्व ने आते ही बाजार में रौनक ला दी है। वहीं ग्रैंड विटारा पर 1.28 लाख रुपये का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

माई आयशर ऐप से जुड़े 2.75 लाख ग्राहक, ऐसे करता है काम

आयशर ट्रक्स एंड बसेस ने अपने माय आयशर ऐप के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो अब पूरे भारत में 2,75,000 से अधिक ट्रकों और बसों को जोड़ता है। यह ऐप एक कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाने में सहायक रहा है, जिसे बिजनेस में पहली बार अपटाइम सेंटर और अगली पीढ़ी के फ्लीट मैनेजमेंट समाधानों द्वारा समर्थित किया गया है।

---विज्ञापन---

यह  ऐप इस समय  1,15,000 ग्राहकों को सर्विस दे रहा है, साथ ही उनके व्हीकल – ओनरशिप की पूरी यात्रा के दौरान उन्हें व्यापक सहायता और सेवाएं प्रदान कर रहा है। माई आयशर ऐप 3 खास काम कारता है, जिसमें फ्लीट मैनेजमेंट, अपटाइम सहायता और स्मार्ट फ्लीट Solution शामिल है। इसके अलावा, यह आफ्टरमार्केट सर्विस और व्यवस्थित ट्रिप मैनेजमेंट भी प्रदान करता है। माई आयशर ऐप का एक मुख्य लाभ इसकी फ्लीट ट्रैकिंग सुविधा है।

यह यूजर्स को रियलटाइम  में अपने वाहनों की निगरानी करने, पिछली यात्राओं को ट्रैक करने और विशिष्ट क्षेत्रों के लिए जियो-फेंसिंग सेट करने की अनुमति देता है। यूजर्स अपने वाहन का लाइव लोकेशन, ओडोमीटर रीडिंग और कितना फ्यूल बचा है, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं।

इतना ही नही  ग्राहक कस्टम पॉइंट ऑफ़ इंटरेस्ट (POI) और रूट बना सकते हैं, fuel efficiency, वाहन कब इस्तेमाल हुआ और कब रुका इसकी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस एप को एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Audi या BMW नहीं, Anand Mahindra को पसंद है ये सस्ती SUV

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Sep 05, 2024 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें