Electric Bike: भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में Essel Energy ने दमदार इलेक्ट्रिक E Bike GET 1 को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक का 10 पैसे प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट होने का दावा किया है। यह रनिंग कॉस्ट सामान्य घरेलू इलेक्ट्रिसिटी रेट पर आधारित है। अलग-अलग राज्यों में इसमें कुछ अंतर हो सकता है।
दो अलग-अलग बैटरी पैक13Ah और 16Ah
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक दो अलग-अलग बैटरी पैक13Ah और 16Ah में उपलब्ध है। जो 48 वोल्ट और 250 वॉट की क्षमता रखती है। बाइक में महज 39 किलोग्राम वजन है। जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। ऐसे में घरेलू कामकाज के लिए लोगों की यह पहली पसंद है।
और पढ़िए – लो आ गई TVS Apache RR 310, जानें इस पावरपुल बाइक के फीचर्स और कीमत
टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा और सीट है एड्जेस्टेबल
जानकारी के मुताबिक सिंगल चार्ज में ये 50 किलोमीटर की रेंज देती है। यह पांच घंटे में फुल चार्ज होती है। कीमत की बात करें तो GET 1 बाजार में 16Ah बैटरी पैक 43,500 रुपये और 13Ah बैटरी पैक 41,500 रुपये में है। इसमें डबल शॉकर सस्पेंशन है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके सीट एड्जेस्टेबल हैं। स्मार्ट Key के साथ आती है। रिमोट की तरह ऑन और ऑफ भी कर सकते हैं। इसमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर्स, स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें