---विज्ञापन---

भारत में चलेंगी ई-एयर टैक्सियां! प्लान 2026 तैयार, अब मिनटों में तय होगा घंटों का सफर

E-air Taxis Run in India: आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान बनाती है, जिसे सिटी एयर ट्रांसपोर्ट के भविष्य के रूप में देखा जा सकता है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 9, 2023 20:16
Share :
E-air Taxis Run in India, E-air Taxis
प्रतीकात्मक तस्वीर।

E-air Taxis Run in India: भारत अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मामले में तेजी से तरक्की कर रहा है। एयरलाइन इंडिगो के समर्थन वाली कंपनी इटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन साल 2026 में ऑल ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि इसका संचालन काफी किफायती रेटों में होगा।

न्यूज साइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि उन्हें संचालक की मंजूरी मिल जाती है, तो साझेदारी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में परिवहन के क्षेत्र में समाधान की जरूरत को भुनाना है। ये खबर ऐसे समय में भी सामने आई है जब देश के कई शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। साथ ही भीड़ में सफर कर रहे हैं।

इन तीन शहरों में शुरू होगी सर्विस

क्रिसलर-पैरेंट स्टेलंटिस, बोइंग और यूनाइटेड एयरलाइंस द्वारा समर्थित आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान बनाती है, जिसे सिटी एयर ट्रांसपोर्ट के भविष्य के रूप में देखा जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ‘मिडनाइट’ ई-विमान चार यात्रियों और एक पायलट को 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक ले जा सकता है। इस सर्विस का लक्ष्य 200 विमानों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू करना है।

अमेरिकी वायुसेना को दिए थे छह मिडनाइट विमान

कंपनियों ने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल, आपातकालीन और चार्टर सर्विस के लिए ई-विमान का उपयोग करने की भी योजना बना रही है।

बताया गया है कि आर्चर ने जुलाई में अमेरिकी वायु सेना से छह मिडनाइट विमान उपलब्ध कराने के लिए 142 मिलियन डॉलर का सौदा हासिल किया था। अक्टूबर में वह संयुक्त अरब अमीरात में एक एयर टैक्सी सेवा शुरू करेगी।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Nov 09, 2023 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें