---विज्ञापन---

भयंकर ठंड और घने कोहरे में सेफ ड्राइव के लिए फ़ॉलो करें ये 5 टिप्स, जान बचाने के लिए भी जरूरी

Driving in low visibility: घने कोहरे में गाड़ी चलाना काफी चुनौतीपूर्ण और खतरनाक हो सकता है। यदि आप ऐसी परिस्थितियों में गाड़ी चलाने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स बता रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकते है

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 4, 2025 09:53
Share :

Driving in low visibility: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, सुबह और रात के समय यह काफी बढ़ जाता है। इन राज्यों में सड़क यातायात धीमी गति से चल रहा है, क्योंकि लोगो को इस घने कोहरे के बीच से निकलने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। दिल्ली में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। विजिबिलिटी काफी कम हो जाने के कारण, घने कोहरे में गाड़ी चलाना काफी चुनौतीपूर्ण और खतरनाक हो सकता है। यदि आप ऐसी परिस्थितियों में गाड़ी चलाने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स बता रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकते है…

फोकस रहे

कोहरे में गाड़ी चलाते समय, सड़क पर पूरा ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप चौकस रहें, मोबाइल फोन पर बात करना और जैसी तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से बचें। ध्यान रहे कोहरे में बहुत ही सावधानी से गाड़ी चलाने की जरूरत होती है।

लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें

घने कोहरे में लो-बीम हेडलाइट्स का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ये अधिक प्रभावी होती हैं। हाई बीम पर ड्राइव करने से बचें क्योंकि इससे सामने आ रहे वाहन को दिक्कत हो सकती है साथ ही आगे की सड़क देखना कठिन हो जाता है।

ओवरटेक करने से बचें

कोहरे में बिना वजन ओवरटेक करने से बचें, जगह मिलने  और जरूरत पड़ने पर ही ओवरटेक करें, क्योंकि  कोहरे की स्थिति में यह विशेष रूप से खतरनाक है। धैर्य रखें और आगे चल रही गाड़ी से  उचित गति बनाए रखें।

विंडो और विंडस्क्रीन साफ़ रखें

कोहरे की वजह से कार की विंडो और विंडस्क्रीन पर बर्फ जम सकती है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती  है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इनकी सफाई हो। इन्हें साफ़ रखने के लिए आप एक कपड़ा या माइक्रोफाइबर तौलिया ले जाएं।

यदि आवश्यक हो तो ऊपर खींचें:

अगर कोहरा बहुत ही ज्यादा घना है और आपको सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा है तो आपको कुछ देर रोड साइड रुकने की जरूरत है इतना ही नहीं अपनीं कार की hazard lights ऑन करें ताकि अन्य वाहनों को आपकी मौजूदगी का पता चल सके। और जैसे ही रोड की विजिबिलिटी बेहतर हो… आप अपनी यात्रा पर निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Best Used Cars: दो लाख से सस्ती हुई कार तो बाइक पर क्यों सहें सर्दी की मार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 04, 2025 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें