इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स भी आने लगी हैं। इनमें से कुछ मॉडल पहले से बिक रहे हैं। लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से बाइक की बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है और धीरे–धीरे रेंज भी कम होने लगती है और बाद में यह सौदा काफी महंगा पड़ता है। अब गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ रही है, ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक की केयर बहुत जरूरी हो जाता जाती है लेकिन कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखा जाये तो गाड़ी की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आएगी।
स्पीड का ध्यान रखें
पेट्रोल बाइक की ही तरह इलेक्ट्रिक बाइक को भी सावधानी से राइड करने की जरूरत होती है। इसलिए स्पीड सही रखें। ओवरस्पीडिंग करने से बचें…क्योंकि ऐसा करने से इनकी रेंज में कमी आने लगती है। अगर आप 40-60 kmph की स्पीड से इन्हें राइड करते हैं तो आपको बढ़िया ड्राइविंग रेंज मिल जायेगी। इसलिए हाई स्पीड में इलेक्ट्रिक बाइक को राइड न करें …
यह भी पढ़ें: कीमत बढ़ने से पहले मारुति और हुंडई ने दिया डिस्काउंट, 83100 तक की होगी बचत
टायर्स में सही एयर–प्रेशर
इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें, ऐसा करने से आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी और टायर्स की भी लाइफ अच्छी रहेगी। कम या ज्यादा हवा से बाइक की परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है।
बार–बार चार्ज करने बचें
अगर आप भी अपने इलेक्ट्रिक बाइक को बार–बार चार्ज करते हैं तो आज ही ऐसा करना तुरंत बंद कर दें. इससे बैटरी पर खराब असर पड़ता है। बैट्री 10-15% होने पर ही चार्ज करना चाहिए और कभी भी 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए।
नॉर्मल चार्जर का करें इस्तेमाल
अगर इलेक्ट्रिक बाइक के साथ फ़ास्ट और नॉर्मल चार्जर दिया जा रहा है तो कोशिश करें कि नॉर्मल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। बार बार फास्ट चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से राइडिंग रेंज में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें: मारुति से लेकर टोयोटा की 3 हाइब्रिड कारें भारत में होंगी लॉन्च, क्या ये EV से बेहतर होंगी ? जानें