---विज्ञापन---

Honda Amaze Facelift भारत में 4 दिसंबर को होगी लॉन्च, डिजायर को अभी से हुई टेंशन

Honda Amaze Facelift लॉन्च से ठीक पहले होंडा ने नई अमेज का पहला टीजर जारी किया गया जिसमें इसके डिजाइन की थोड़ी जानकारी देखने को मिलती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 6, 2024 13:15
Share :

Honda Amaze Facelift: होंडा कार्स इंडिया अब भारत में अपनी 3rd जनरेशन अमेज (Honda Amaze) की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इसका एक फोटो टीजर भी पेश किया है। इस बार नई अमेज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नये अमेज के बाहरी डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। Amaze का सीधा मुकाबला नई Maruti Dzire से होगा। नई डिजायर की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडियापर आ चुके हैं। लेकिन इस बार भी डिजायर अपने खराब डिजाइन की वजह से निराश करती है। अब ऐसे में नई अमेज से ज्यादा उम्मीद हैं, क्योंकि मारुति की तुलना में होडा की कारों का डिजाइन बेहतर होता है।

4 दिसंबर को लॉन्च होगी Amaze Facelift

नई जेनरेशन Honda Amaze को भारत में आधिकारिक तौर पर 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा। नई जेनरेशन Honda Amaze  की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जायेगा।

---विज्ञापन---

टीजर हुआ जारी

लॉन्च से ठीक पहले होंडा ने नई अमेज का पहला टीजर जारी किया गया जिसमें इसके डिजाइन की थोड़ी जानकारी देखने को मिलती है।  इस बार गाड़ी का लुक पूरी तरह से बदल जायेगा। नई Amaze में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

होंडा की ओर से चार नवंबर 2024 को ही नई जेनरेशन अमेज का पहला टीजर जारी किया गया था। टीजर में गाड़ी के डिजाइन की झलक को दिखाया गया था। इसमें नई जेनरेशन Honda Amaze में कई बेहतरीन फीचर्स (2024 Amaze features) को दिया जाएगा। इसके साथ ही गाड़ी का लुक भी पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। जारी हुए टीजर के मुताबिक नई डिजायर के फ्रंट में  एलईडी लाइट्स देखने को मिलेंगी, इसके फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा।। इसके फ्रंट में ग्रिल और बंपर भी देखने को मिलेंगे। कार के साइड व्‍यू मिरर के डिजाइन को भी काफी डिजाइन मिलेगा।

इंजन और पावर

होंडा अमेज में  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट करता है और यह 5 स्पीड मैनुअल और CVT के साथ उपलब्ध है। लॉन्च होने पर इसकी टक्कर नई मारुति सुज़ुकी डिज़ायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर के साथ होगी। होंडा अमेज एक भरोसेमंद कार है और एक बार फिर अपने नए अवतार में यह ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:  डायरेक्टर रोहित शेट्टी के स्टाइल में आज Skoda Kylaq होगी लॉन्च, 7.99 लाख से शुरू हो सकती है कीमत

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Nov 06, 2024 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें