---विज्ञापन---

क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई Citroen की ये इलेक्ट्रिक कार, मिली जीरो रेटिंग

सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 सेफ्टी के मामले में फ्लॉप साबित हो गई है। Global NCAP के क्रैश टेस्ट में इस कार को जीरो रेटिंग मिली है जोकि वाकई हैरान कर देने वाली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 21, 2024 19:32
Share :

Citroen eC3 Fails in crash test: फ्रांस कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 सेफ्टी के मामले में फ्लॉप साबित हो गई है। Global NCAP के क्रैश टेस्ट में इस कार को जीरो रेटिंग मिली है जोकि वाकई हैरान कर देने वाली है। तमाल सेफ्टी फीचर्स होने के बावजूद भी यह कार आपको सेफ्टी देने में सफल नहीं होगी। यानी कंपनी के बड़े-बड़े फेल हो गये हैं। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री होती है। इस कार की कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Citroen eC3 को मिली जीरो रेटिंग मिली

हाल ही में हुए Global NCAP के क्रैश टेस्ट में इलेक्ट्रिक कार eC3 फेल हो गई है। इसे जीरो स्टार रेटिंग मिली है, यानी इसमें वयस्क और बच्चे बिलकुल भी सेफ नहीं हैं। टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एडल्ट सेफ्टी में इसे जीरो और बच्चों की सेफ्टी में इस कार को एक स्टार मिला है। बड़ी बात ये है कि जिस कार को टेस्ट किया गया था वो भारत में ही बनी है। एडल्ट सेफ्टी में 34 में से सिर्फ 20.86 पाइंट मिले हैं। जबकि बच्चों की सेफ्टी में इस कार को 49 में से 10.55 अंक मिले। टेस्ट किये गये मॉडल में 2 एयर बैग्स दिए गये थे।

---विज्ञापन---

320 किलोमीटर की देती है रेंज

Citroen eC3 में 29.2 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, फुल चार्ज में यह 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है।  कार को 57 bhp पावर और 143 Nm टॉर्क मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। और यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें 35 कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा एडजस्टेबल सीट्स, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स हैं।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 21, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें