Citroen C3 Aircross VS Kia Seltos: इंडियन कार मार्केट में SUV कारों की डिमांड बढ़ी है। यही वजह है कि प्रत्येक कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में किफायती कीमत में हाई माइलेज कार देने की कोशिश कर रही है। आज आपको इस सेगमेंट में धांसू एसयूवी Citroen C3 Aircross और Kia Seltos की कीमत, फीचर्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपको अपनी बजट और पसंद की कार चुनने में आसानी हो।
Kia Seltos में दो इंजन विकल्प
Kia Seltos में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। इसके डीजन इंजन में 20 kmpl और पेट्रोल कार में 16 kmpl की माइलेज देती है। यह कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इस 5 सीटर कार में एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में इसका नया वर्जन लॉन्च किया है, जो जल्द ही भारत में भी पेश किया जाएगा।
किआ में मिलेंगे यह फीचर्स
इसका पावरफुल इंजन 115 PS की दमदार पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें 6 गियर स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। नई Kia Seltos में 10.25- इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलेंगी। नए वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC) और ADAS मिलेगा।
Citroen में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस
हाल ही में कंपनी ने Citroen C3 Aircross से पर्दा उठाया है। यह कार 2023 के अंत से पहले बाजार में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी अपनी इस 5-सीटर कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस देगी। वहीं, इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।
6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है। ट्रांसमिशन C3 Aircross SUV में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके दो की 5 और 7-सीट ऑप्शन मिलेंगे। यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है।