Citroen C3 Aircross VS Honda Elevate: एसयूवी कार नए जमाने की पहली पसंद बनती जा रही हैं। कार निर्माता कंपनियां भी आए न इस सेगमेंट में नए मॉडल पेश कर रही हैं। मार्केट में दो धाकड़ एसयूवी कार Citroen की C3 Aircross और Honda की Elevate आने वाली हैं. होंडा लंबे समय बाद कोई नई एसयूवी लेकर आई है। वहीं, सिट्रॉन की यह इंडिया में तीसरी धाकड़ कार है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Citroen C3 Aircross
कार में अधिक सामान रखने के लिए 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इस जानदार कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Citroen C3 Aircross सड़क पर 110 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार में दमदार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा दिया गया है। इसमें 5 और 7-सीटर का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ेंः Hyundai की i10 Nios या फिर Maruti की Fronx कौन सी फैमिली कार रहेगी आपके लिए बेस्ट?, जानें कंपैरिजन
Citroen C3 Aircross में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
कार में सेफ्टी के लिए ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। Citroen C3 Aircross में EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) भी दिया गया है। कार की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है। यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये में मिलेगी।
Honda Elevate
कार में 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स एयरबैग, एबीएस और एडीएएस दिया गया है। यह कंपनी की फाइव सीटर कार है। इस स्टाइलिश कार की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी की है। कार में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ेंः Invicto या Alcazar कौन सी SUV को लेना आपके लिए फायदे का सौदा?, यहां जानें फुल कंपैरिजन
Honda Elevate में 2,650 मिमी का बड़ा व्हीलबेस
अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये में मिलेगी। कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। Honda Elevate में 2,650 मिमी का बड़ा व्हीलबेस दिया गया है। कार का दमदार पेट्रोल इंजन करीब कार 22 kmpl की हाई माइलेज देगा। कार में सेफ्टी के लिए ESC, VSM और हिल लॉन्च असिस्टेंट जैसे फीचर्स दे रही है। यह धाकड़ कार सड़क पर 119.35 bhp की पावर जेनरेट करेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें