---विज्ञापन---

Tata Curvv के लिए मुसीबत बन सकती है नई Citroen Basalt Coupe SUV, कल होगी लॉन्च

Citroen Basalt: भारत में अब कूपे बेस्ड SUVs का दौर शुरू हो गया है और इसकी शुरूआत टाटा मोटर्स ने नई कर्व के रूप में कर दी है। 9 अगस्त को भारत में नई Basalt Coupe SUV लॉन्च होने जा रही है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 8, 2024 13:09
Share :

Citroen Basalt Coupe SUV launches : टाटा मोटर्स से अपनी पहली कूपे कर्व को भारत में लॉन्च कर दिया है लेकिन ज्यादा कीमत और खराब डिजाइन निराश करते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे टाटा मोटर्स की डिजाइनिंग टीम के पास नया करने को कुछ नहीं है। ऐसे में Citroen की नई Basalt Coupe SUV को आधिकारिक तौर पर 9 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

इस गाड़ी में वो सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया जा सकता है जो एक यूजर की जरूरत को पूरा करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Basalt एक लीटर में 18-20 km ताकि माइलेज दे सकती है। Citroen की कारें अपने कम्फर्ट के लिए जानी जाती है और ऐसा ही कुछ नई Basalt Coupe SUV में देखने को मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

इंजन और माइलेज

सिट्रोएन Basalt Coupe SUV में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 3 अलग-अलग पावर और टॉर्क के साथ होगा। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। बातया जा रहा है कि इसमें  कम से कम 81PS की पावरफुल मिल सकती है। कंपनी का दावा है कि इंजन बेहतर माइलेज ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल बेहतर कंफर्ट के साथ आयगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 1.50 लाख की बाइक पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट, सिंगल चार्ज में 187km की रेंज

एडवांस्ड फीचर्स

नई Basalt का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खूबी मानी जा रही है। इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड होने वाला है। इसमें कुछ अच्छे कलर्स मिल सकते हैं। साइड से यह स्पोर्टी लुक में है । इसमें डायमंड कट Alloy Wheels मिलेंगे। नई Basalt को CMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें कंपनी की मौजूदा Citroen C3 Aircross के ही फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

Basalt Coupe SUV के रूप में Citroen की यह भारत के लिए पांचवी कार होगी। यह 9 अगस्त को लॉन्च होगी और उसी दिन इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जायेगा। अनुमान है कि कंपनी इसे 8 से 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। अब अगर कंपनी इसकी कीमत सही रखी जाए तो यह गाड़ी बाजार हिट हो सकती है।

बेसाल्ट एक कूप एसयूवी है इसलिए पीछे से इसका प्रोफाइल डाउन शेप के है। नई Basalt को CMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें कंपनी की मौजूदा Citroen C3 Aircross के ही फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

नई बेसाल्ट के संभावित फीचर्स 

No फीचर्स
1 LED इंफोटेनमेंट सिस्टम
2 6 एयरबैग्स
3 एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD
4 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स सेफ्टी
5 ब्रेक असिस्ट
6 पावर स्टेयरिंग
7 हिल होल्ड
8 इम्पैक्ट बीम
9 DRL’s के साथ हेडलाइट्स
10 वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
11 360 डिग्री कैमरा
12 रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज
13 सीट बेल्ट रिमांइडर
14 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

यह भी पढ़ें: Renault ला रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 220km की रेंज के साथ Tiago EV को देगी टक्कर

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Aug 08, 2024 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें