Citreon Aircross X: फ्रेंच ऑटोमेकर सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV Aircross X लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर पेश किया है. यह मॉडल कंपनी की Citroen 2.0-“Shift Into the New” की लाइन का तीसरा प्रोडक्ट है. इससे पहले कंपनी ने C3X और Basalt X भारतीय ग्राहकों को ऑफर किए थे.
बाहर से मामूली, अंदर से बड़े बदलाव
बाहरी डिजाइन में बदलाव बहुत लिमिटेड हैं. इसमें सिर्फ एक नया डीप फॉरेस्ट ग्रीन कलर और टेलगेट पर X बैज जोड़ा गया है. असली अपग्रेड्स केबिन में किए गए हैं. अब इस SUV में सॉफ्ट-टच लेदरट्टी रैपिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैनल पर दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का बेजल-लेस इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया है. कुछ जगहों पर गोल्डन एक्सेंट्स भी दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं.
आराम और प्रीमियम फीलिंग पर फोकस
कंपनी ने नए वर्जन में रीडिजाइन गियर लीवर, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, और डिफ्यूज्ड एंबियंट लाइटिंग व फुटवेल लाइटिंग जोड़ी है. साथ ही, डार्क ब्राउन थीम वाला इंटीरियर इसे और भी क्लासी व लग्जरी अहसास देता है.
नए फीचर्स से हुआ और स्मार्ट
Aircross X में अब कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे- पैसिव एंट्री और पुश स्टार्ट बटन, क्रूज़ कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, ऑटो IRVM, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, वेंटिलेटेड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा विद सैटेलाइट व्यू. इतना ही नहीं, इसमें कंपनी का नया CARA AI असिस्टेंट भी दिया गया है, जो हाल ही में Basalt X में आया था.

सेफ्टी में टॉप रेटिंग
सुरक्षा के मामले में यह SUV काफी मजबूत है. इसे फाइव-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें सिक्स एयरबैग्स, हाई-स्ट्रेंथ बॉडी स्ट्रक्चर, ESP, हिल होल्ड, ABS विद EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे 40 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
वैरिएंट और कीमतें
Citreon ने Aircross X को कई वैरिएंट्स और सीटिंग लेआउट में लॉन्च किया है-
- PURETECH 82 MT (1.2L NA पेट्रोल, 5-सीटर)- 8,29,000 रुपये
- PURETECH 110 MT (1.2L टर्बो पेट्रोल, 7-सीटर)- 11,37,000 रुपये (PLUS), 12,34,500 रुपये(MAX)
- PURETECH 110 AT (1.2L टर्बो पेट्रोल ऑटो, 7-सीटर)-13,49,100 रुपये(MAX)
इंजन और परफॉर्मेंस
Aircross X का पावरट्रेन स्टैंडर्ड वर्जन जैसा ही है. बेस वेरिएंट में 82hp वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. वहीं, हाईयर ट्रिम्स में 110hp का 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है. चाहें तो ग्राहक इसमें CNG किट भी आफ्टरमार्केट एक्सेसरी के तौर पर लगवा सकते हैं.
Citreon Aircross X भारतीय ग्राहकों को बेहतर लग्जरी फील, एडवांस टेक्नोलॉजी और मजबूत सेफ्टी पैकेज ऑफर करती है, वह भी किफायती शुरुआती कीमत पर.
ये भी पढ़ें- भारत का मिडसाइज SUV सेगमेंट बदलने को तैयार, 2026 तक आ रहे हैं ये बड़े लॉन्च