Bikes for heavy traffic: अब तो शहरों में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब ऐसे में ड्राइविंग करना काफी कठिन होता जा रहा है। यह समस्या उन लोगों के लिए ज्यादा है जो भारी-भरकम बाइक पर रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं। ऐसे में छोटे इंजन वाली बाइक सबसे अच्छा ऑप्शन होती हैं। अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं। होंने का मौका नहीं देने वाली। सबसे बड़ी बात, इन बाइक्स की रेंज 44,999रुपये से शुरू होती है।
Honda Shine 100
होंडा शाइन 100 एक शानदार बाइक है। परफॉरमेंस के लिए शाइन में 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिम्पल डिजाइन और लंबी यात इस बाइक की खूबी है। इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया है जिसकी वजह से। बाइक में 1245 mm व्हीलबेस और 168mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में लगा साइड स्टैंड, इंजन Inhibitor के साथ आता है, यानी अगर साइड स्टैंड लगा है तो यह बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। इस बाइक की कीमत 66,900 रुपये से शुरू होती है।
TVS XL100
TVS XL 100 सबसे सस्ती मोपेड है। TVS XL100 की बॉडी को काफी मजबूती दी गई है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 130 किलोग्राम है जबकि इसका कर्ब वजन 80 किलोग्राम है। इंजन की बात करें तो इसमें 99.7cc का इंजन लगा है जोकि 4.3bhp और 6.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। एक लीटर में यह 67 किलोमीटर तक की दूरी तय कर की माइलेज देती है। इसका व्हीलबेस 1228mm है इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलता है। इसकी एक्स–शो रूम कीमत 44,900 रुपए से शुरू होती है।
Hero HF 100
हीरो मोटोकॉर्प की HF 100 एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का डिजाइन सिंपल है । इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। Hero HF 100 की कीमत 55,450 रुपये (एक्स–शो रूम कीमत) से शुरू होती है। इसकी एक्स–शो रूम कीमत 56,318 हजार रुपये से शुरू होती है।
TVS Sport
एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में TVS Sport खूब बिकती है। बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक में लगे फ्रंट और रियल सस्पेंशन अच्छे हैं जोकि खराब रास्तों पर अपना काम आसानी से कर जाते हैं। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 110 किलोग्रामहै। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है और इसकी सीट भी आरामदायक है। TVS Sport की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है। 58.88 रुपये से हर होती है।
TVS Radeon
TVS Radeon एक बढ़िया एंट्री लेवल बाइक है। इसमें 109.7 cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.19 PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक क इंजन स्मूथ है और यह सिटी राइड के लिए परफेक्ट है। डेली यूज के लिए यह एक अच्छी बाइक है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्रम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा है बाइक के सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। बाइक में कलर LCD स्पीडोमीटर दिया है जिसमें कई जानकारियां मिलती हैं। इस बाइक की कीमत 68,979 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: Engine oil: ऑयल बदलें या करें टॉप-अप? आपकी गाड़ी के लिए क्या है जरूरी ? जानें