---विज्ञापन---

भारत में लॉन्च होगी सस्ती Maruti Brezza! नए इंजन के साथ मिलेगी ज्यादा माइलेज

New Maruti Brezza: मारुति सुजुकी भारत में अब सस्ती ब्रेजा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए मॉडल में नए इंजन देखने को मिलेगा जो मौजूदा 1.5L पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल होने साथ बेहतर माइलेज भी ऑफर करेगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 30, 2024 07:56
Share :

Cheaper Maruti Brezza: मौजूदा मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में सबसे महंगी होने के बाद भी सबसे ज्यादा बिकती है। तो जरा सोचिये अगर ब्रेजा की कीमत कम हो जाये तब क्या होगा ? हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारतीय कार बाजार में अगली पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च को लॉन्च किया है। दोनों मॉडलों ने नए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन को शामिल किया है। अब कंपनी इस नए इंजन के साथ अन्य कारों को भी अपग्रेड करने की योजना बना रही है! लिस्ट में अगला नाम ब्रेजा का है…

नए इंजन में आएगी मारुति ब्रेजा

मौजूदा, मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है और इस मॉडल की कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 13.98 लाख रुपये तक जाती है। बड़े इंजन की वजह से इस गाड़ी की कीमत ज्यादा रहती है लेकिन अब जल्दी ब्रेजा में नया 1.2 लीटर का तीन-सिलेंडर जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन शामिल होने जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये इंजन ना सिर्फ पावरफुल होगा साथ ही बेहतर माइलेज भी ऑफर करेगा। इतना ही नहीं छोटे इंजन पर टैक्स भी कम लगता है जिसकी वजह से गाड़ी की कीमत में भी बड़ा फर्क पड़ेगा। लिहाजा नए इंजन के साथ ब्रेजा की कीमत में काफी कमी देखने को मिल सकती है, जिसमें सीधा फायदा ग्राहकों को ही होगा।

---विज्ञापन---

नई ब्रेजा की संभावित कीमत

नए इंजन के साथ ब्रेजा की कीमत करीब 7.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। साथ ही इसकी माइलेज 20kmpl से ज्यादा हो सकती है। अब अगर ऐसा हुआ तो देश में मौजूदा Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO  और Tata Nexon का मार्केट खतरे में पड़ सकता है। माना जा रहा है कि अगले साथ Fronx का फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में आने की उम्मीद है। इसके बाद Baleno, और WagonR के भी फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किये जाएंगे।

टर्बो पेट्रोल इंजन

कार बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए मारुति सुजुकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नए टर्बो पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। इस नई टर्बो पेट्रोल यूनिट से पुराने 1.5-लीटर K15C और 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन को बदलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति नई टर्बो किट के साथ 1.2-लीटर Z12 E पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी।

Maruti Suzuki Brezza price, Maruti Suzuki Brezza mileage, auto news, cars under 9 lakhs, cng cars

नया इंजन पावर और माइलेज के मामले में 1.5-लीटर इंजन से बेहतर साबित होगा। माना जा रहा है कि नए इंजन से करीब 100-120 bhp की पावर मिलेगी। माना जा रहा है कि नए इंजन के साथ नए मॉडल अगले साल के अंत तक बाजार में आने शुरू हो जाएंगे।

यह भी करें:  नई CNG कार खरीदने के बाद ये 5 गलतियां पड़ सकती है भारी!

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 30, 2024 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें