---विज्ञापन---

सड़क पर पॉल्यूशन से बचाएंगी एयर प्यूरीफायर वाली स्मार्ट कारें

Cars with Air Purifiers: गाड़ियों के लिए एयर प्यूरिफिकेशन डिवाइस भी आते हैं। कार के एयर प्यूरीफायर से काफी हद तक PM2.5 कम करने में मदद मिलती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 4, 2023 18:12
Share :
car air purifiers
car air purifiers

Cars with Air Purifiers: देश के कई राज्य एयर पॉल्यूशन की मार झेल रहे हैं। बाजार में ऐसी कई कार हैं जिनमें इन-बिल्ट कार प्यूरीफायर आता है। कार निर्माता कंपनियां अपने कई हाई वेरिएंट कारों में एयर प्यूरीफायर का फीचर दे रही हैं। कार एयर प्यूरीफायर से कार केबिन में पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर करने और एयर क्वालिटी सुधाने में मदद मिलती है। कार के एयर प्यूरीफायर से काफी हद तक PM2.5 कम करने में मदद मिलती है। हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं यह सड़क पर हवा की स्पीड, वाहनों की संख्या और पॉल्यूशन लेवल पर भी निर्भर करता है।

कैसे काम करता है कार का एयर प्यूरीफायर

गाड़ियों के लिए एयर प्यूरिफिकेशन डिवाइस भी आते हैं। जानकारी के अनुसार कार एयर प्यूरीफायर से नेगेटिव आयन (negative ion) निकलते हैं। जो फ्रेश आयन जेनरेट करते है, यह हवा से विषैले पदार्थों को साफ करने में मदद करते हैं। आइए आपको इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कुछ कारों के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

Hyundai i20 Asta

यह कार 9.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 81.80 bhp की पावर पर 6000rpm और 114.7 Nm पर 4200 rpm जेनरेट होता है। यह 5 सीटर कार है इसमें आठ कलर ऑप्शन मिलते हैं। Hyundai i20 Asta में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और इंजन स्टार्ट-स्टॉप का फीचर मिलता है।

---विज्ञापन---

car air purifiers

car air purifiers

Tata Nexon Fearless

यह कार चार वेरिएंट में आती है। कार 12.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह फैमिली कार है, जिसमें 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन है। कार के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क मिलता है। कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है। कार में क्रूज कंट्रोल और छह एयरबैग मिलता है।

 

इन गाड़ियों में एयर प्यूरीफायर

  • Kia sonet htx
  • Hyundai Creta
  • MG Gloster
  • MG ZS EV
  • Hyundai Venue
  • Kia Carnival

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 04, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें