---विज्ञापन---

कार विंडस्क्रीन से धुंध को पोंछना नहीं, इन टिप्स का करें यूज, जमी धुंध चुटकी बजाते ही हो जाएगी साफ

Car Winter Care Tips: विंडस्क्रीन पर जमी धुंध पोंछने से शीशे पर लकीरें आने का खतरा रहता है। राइडर को क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर यूज करना चाहिए।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 5, 2023 11:03
Share :
Car Winter Care Tips Do not wipe the fog from the car windscreen, use these tips, the fog will be cleared
Car Winter Care Tips mist

 

Car Winter Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा, जिससे सड़कों पर कार चलाने में परेशानी होगी। अकसर हमारी कार के विंडस्क्रीन पर धुंध जम जाती है। दृश्यता साफ नहीं होने से सड़क हादसे का खतरा रहता है। नोएडा में एक नामी कार कंपनी में सर्विस मैनेजर आकाश चौधरी के मुताबिक कार के विंडस्क्रीन से धुंध को हाथ से पोंछने की बजाए कार के क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन चुनें। यहां बता दें कि विंडस्क्रीन पर जमी धुंध पोंछने से शीशे पर लकीरें आने का खतरा रहता है।

---विज्ञापन---

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें कार विंडस्क्रीन से धुंध हटाने के बारे में टिप्स 

---विज्ञापन---

कार केबीन के अंदर का तापमान बाहर के मुकाबले गर्म 

कार एक्सपर्ट के अनुसार क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर के अलावा राइडर खिड़की को थोड़ा खोल कर भी धुंध से निजात पा सकते हैं। अगर खिड़की खोलकर कार नहीं चलाना चाहते तो कार का एसी ऑन कर लें। दरअसल, ठंड में कार केबीन के अंदर का तापमान बाहर के मुकाबले गर्म होता है। ऐसे में जब हवा विंडशील्ड से टकराती है तो उस पर भाप जमा हो जाती है। अगर हम कार की खिड़की को मामूली खोलकर कार चलाते है तो तापमान नियंत्रित रहता है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें कार विंडस्क्रीन से धुंध हटाने के बारे में टिप्स 

डीफ्रॉस्ट सेटिंग्स पर स्विच करें

सर्दियों में विंडस्क्रीन पर धुंध जम जाने पर कार के एसी का प्रयोग करें। इससे तापमान को कंट्रोल करने और धुंध हटाने में मदद मिलेगी। इस सब के अलावा आजकल गाड़ियों में क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर आने लगा है। इस फीचर का यूज कर डीफ्रॉस्ट सेटिंग्स पर स्विच करें। एसी ऑटोमैटिक रूप से शुरू हो जाएगा। अलग-अलग गाड़ियां में फ्रंट, रियर डिफॉगिंग का ऑप्शन होता है। जिससे धुंध हटाने में मदद मिलेगी। कार एक्सपर्ट कहते हैं कि क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर यूज करते हुए हमें इंजन के टेंपरेचर का भी ध्यान रखना है। यह करीब 90 डिग्री सेल्सियस तक रहना चाहिए। टेंपरेचर मेंटेन रखने से विंडस्क्रीन पर से धुंध हट जाएगी।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 05, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें