Car sales in February 2025: फरवरी महीना (2025) कुछ कार कंपनियों के लिए शानदार रहा तो कुछ के लिए खराब रहा। कारों की कीमतों में इजाफा होने के बाद भी बिक्री ठीक रही लेकिन अभी भी रिकार्ड सेल देखने को नहीं मिल रही है। मारुति सुजुकी की एंट्री लेकर कारों की बिक्री बुरी तरह गिरी है। वहीं हुंडई इंडिया और टाटा की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं बिक्री के मामले के फरवरी 2025 का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए कैसा साबित हुआ?
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2025 में कुल 1,99,400 गाड़ियों की बिक्री की जबकि बीत साल की समान अवधि में 1,97,471 गाड़ियों की बिक्री थी। इस बार मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। घरेलू बिक्री में 1,74,379 गाड़ियां और निर्यात में 25,021 गाड़ियों की बिक्री हुई है।
यह भी पढ़ें: Maruti Eeco: 5.44 लाख की इस 7 सीटर कार की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, 27km की देती है माइलेज
Hyundai
हुंडई मोटर इंडिया की पिछले महीने कुल 58,727 गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल फरवरी 2024 में बेची गई गाड़ियों की तुलना में 2.93% है। घरेलू बाजार में गाड़ियों की बिक्री में 4.93% की गिरावट देखने के लिए मिली है, जबकि निर्यात में 6.8% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। हुंडई ने हाल ही में इलेक्ट्रिक क्रेटा को बाजार में लॉन्च किया था।
Tata Motors
टाटा मोटर्स के लिए फरवरी का महीना कुछ खास नहीं रहा। पिछले महीने टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में 8.79% की गिरावट देखने को मिली है। बीते महीने कंपनी ने कुल 46,811 गाड़ियों की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 51,321 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इनके घरेलू बिक्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में 22.82% की कमी देखने के लिए मिली है, लेकिन निर्यात में 596.30% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
Toyota India
टोयोटा ने फरवरी 2025 में कुल 28,414 गाड़ियों की बिक्री की है, जब की पिछले साल की समान अवधि में कंपनी में 25,220 गाड़ियों की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री में पिछले साल की तुलना में 13.36% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। टोयोटा की बढ़ती सेल में बेस्ट क्वालिटी और बढ़िया सर्विस खास वजह रही हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki sales Down: औंधे मुंह गिरी मारुति की इन दो सस्ती कारों की बिक्री