Car safety features details in hindi: कार लेते हुए हम उसकी कीमत और माइलेज के बारे में जरूर पूछते हैं। लेकिन इसके बाद हमें उसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जानना चाहिए। ऐसा नहीं है कि केवल महंगी कारों में ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बाजार में 10 से 15 लाख तक की गाड़ियों में भी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इस खबर में गाड़ियों में मिलने वाले ऐसे ही कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताते हैं।
एयरबैग और ABS
कार में आगे ड्राइवर केबिन और रियर पैसेंजर सीट पर एयरबैग दिए जाते हैं। हादसों के दौरान तेज झटके से यह एयरबैग निकलकर फूल जाते हैं इनका काम राइडर को चोटिल होने से बचाना है। यह जानमाल का नुकसान कम करने में मददगार हैं। इसके अलावा कारों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) होता है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम अचानक ब्रेक लगाने या तेज झटके से ब्रेक दबाने पर कार के पहियों को ऑटोमैटिक रूप से कंट्रोल करता है।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें Car safety features के बारे में
इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
यह सिस्टम कार के टर्न लेने के दौरान उसे नियंत्रित रखने में मदद करता है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में कार को अचानक मोड़ने पर जब इस सिस्टम को लगता है कि पहिए डिसबैलेंस हो रहे हैं तो यह चारों पहियों को कंट्रोल करता है। यह तेज रफ्तार कार को पलटने से रोकता है।
पार्किंग कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और हिल होल्ड
कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर होता है। यह फीचर तब काम करता है जब कार पहाड़ या ऊंचाई पर होती है। यह कार को पीछे खिसकने से रोकता है और राइडर को कार संभालने का वक्त देता है। इसके अलावा कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होता है। जब कोई व्यक्ति या वाहन कार के इतने करीब होता है कि उससे हादसा होने का खतरा है तो यह ऑडियो और वीडियो से ड्राइवर को अलर्ट जारी करता है।