---विज्ञापन---

BYD का पहला पिकअप ट्रक लॉन्च, Isuzu को देगा टक्कर, 1.5 लीटर का टर्बों इंजन

BYD Shark में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, इसमें सी शेप एलईडी डीआरएल और हेडलाइट मिलेंगी। इसमें 12 इंच का हेड अप डिस्प्ले है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 15, 2024 17:19
Share :
BYD Shark pickup truck
BYD Shark pickup truck

BYD Shark pickup truck unveiled details in hindi: पिकअप ट्रक का अपना अलग ही क्रेज है, यह ट्रक ज्यादा सामान के साथ खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देते हैं। इस सेगमेंट में BYD ने अपना पहला पिकअप ट्रक Shark लॉन्च किया है।

कंपनी ने फिलहाल अपनेBYD Shark पिकअप ट्रक को मैक्सिको में लॉन्च किया है। जल्द ही इसे इंडिया में भी पेश किए जाने की संभावना है। फिलहाल कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च करने की डेट शेयर नहीं की है।

---विज्ञापन---

एडिशन पावर के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर

यह हाई पावर ट्रक है, जिसमें 435 hp की पावर जनरेट होगी। यह ट्रक मिट्टी और पहाड़ों के रास्तों में जबरदस्त स्पीड देगा। इसमें 1.5 लीटर का टर्बों पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें एडिशन पावर के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।

---विज्ञापन---

सी शेप एलईडी डीआरएल और हेडलाइट

BYD Shark का यह हाइब्रिड पावरट्रेन बाजार में इस सेगमेंट में पहले से मौजूद Isuzu D-Max, Ford Ranger और Toyota Hilux को टक्कर देगा। इसमें सी शेप एलईडी डीआरएल और हेडलाइट मिलेंगी। इसके टेलगेट पर कंपनी का लोगो दिया गया है।

 

BYD Shark पिकअप में मिलेंगे यह स्मार्ट फीचर्स

  • ड्राइवर केबिन में 12.8 इंच और 10.25 इंच दो स्क्रीन।
  • रियर सीट पर एसी वेंट।
  • 12 इंच का हेड अप डिस्प्ले दिया गया है।
  • 50W का वायरलेस चार्जर।
  • 5457mm की लंबाई, 1,971 mm की चौड़ाई और 1925 की हाइट है।
  • 5.7 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है।

 48 वॉट की मोटर के साथ आता है

BYD Shark का मुकाबला करने वाला Toyota Hilux शुरुआती कीमत 38.19 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में आता है। इसमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 16 bhp की पावर और 65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह ऑल व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 48 वॉट की मोटर मिलती है। इसके तीन वेरिएंट आते हैं और यह पांच सीट पिकअप ट्रक है।

ये भी पढ़ें: नई Bajaj Pulsar NS400Z या Triumph Speed 400, किसमें कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स?

ये भी पढ़ें: Hyundai की इन न्यू जनरेशन गाड़ियों में मिलता है CNG इंजन, 27 की माइलेज, कीमत 8 लाख 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 15, 2024 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें