BYD Sealion7 Electric SUV: चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने इस साल के ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Sealion7 से पर्दा उठाया है। डिजाइन से लेकर ड्राइविंग रेंज के मामले में इस एसयूवी लोगों को खूब आकर्षित किया। अब भारत में इस गाड़ी को लॉन्च किये जाने की तैयारी चल रही है। कंपनी की ओर से इसे 17 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि 18 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Sealion 7 की संभावित कीमत
BYD ने Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को ग्राहक इस SUV को 70,000 रुपये से बुक कर सकते हैं। यही नहीं बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से स्पेशल बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। सोर्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा। BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स के साथ आई Maruti की ये सस्ती कार, 34km का मिलेगा माइलेज
बैटरी की परफॉर्मेंस कैसी?
कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV में 82.56 kWh की क्षमता वाली दमदार बैटरी दी है। इसमें लगी मोटर सिर्फ 4.5 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने की पावर रखती है। सिंगल चार्ज में 567 किलोमीटर की अधिकतम रेंज दी गई है। कार में 390 किलोवाट की पावर वाला मोटर दिया गया है, जो 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। गाड़ी के साथ कंपनी 7KW की क्षमता का चार्जर दिया जाएगा।
BYD Sealion7 के फीचर्स
BYD की नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV में 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और व्हीकल टू लोड जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा नापा लेदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्हीकल टू लोड और 12 स्पीकर दिए गए हैं। इस कार में स्पेस की कोई कमी है। इसी सीटें आरामदायक हैं। लंबी यात्रा के लिए के लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Tata Nexon हुई टॉप 5 से बाहर, इस SUV ने बचाई कंपनी की लाज