BYD Sealion 6 को इस बार ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था और अभी हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखना गया है। सोर्स के मुताबिक इसे भारत में जल्द किया जा सकता है। आपको बता दें कि BYD सीलियन 6 भारत में बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला BYD का पहला प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल होगा। वैसे इस कार को ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील जैसे बाज़ारों में बिक्री की पेश किया जा चुका है। BYD ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह भारत में Sealion 6 को कब तक लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास और नया देखने को मिलने मिलेगा । लेकिन उसे पहले एक बता बता दें कि इस गाड़ी की रेंज 1092 किलोमीटर (कंबाइंड रेंज) बताई जा रही है…
1092 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
ग्लोबल लेवल पर, Sealion 6 को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमें एक मॉडल1.5-लीटर इंजन से लैस है जो फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इसे 215bhp की ताकत और 300Nm का टॉर्क मिलता है। इसके ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वैरिएंट में 1.5-लीटर इंजन का टर्बोचार्ज्ड वैरिएंट है जो आगे और पीछे दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ा गया है। यह वैरिएंट 319bhp की ताकत और 550 Nm का टॉर्क पैदा करता है। जबकि दोनों वैरिएंट 18.3 kWh बैटरी पैक से लैस हैं, फ्रंट-व्हील-ड्राइव वैरिएंट की कुल रेंज 1092 किमी (कंबाइंड रेंज) है, जबकि AWD वैरिएंट की रेंज 961 किमी(कंबाइंड रेंज) है।
डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स
Sealion 6 एक एसयूवी है औ इसका डिजाइन बेहद प्रीमियम है। इसके व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग का उपयोग शामिल है। वहीं इस कार के फ्रंट बम्पर पर कई प्रकार के कट हैं जो एयर इंटेक के रूप में काम करते हैं। Sealion 6 में एक बड़ी फ्रीस्टैंडिंग 15.6 इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन भी देखने को मिलती है। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, डुअल ज़ोव क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग , एक हेड-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक 12-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल किया गया है। BYD Sealion 6 की संभावित कीमत 30 लाख रुपये से आस-पास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने साल चलेगी? EV खरीदने से पहले जरूर जानें