Best Used Car: भारत में सेकंड हैंड (Used Car) कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लोकल ऑफ लाइन मार्केट की तुलना में अब कुछ ऐसी वेबसाइट आ गई हैं जहां आपको पुरानी कारें किफायती दाम और बढ़िया कंडीशन में मिल जायेंगी। इस समय बाजार में True Value, car dekho, cars 24 और Spinny पर आपको कुछ अच्छे ऑप्शन मिल जायेंगे। इतना ही नहीं यहां आपको EMI और लोन की भी सुविधा मिलती है। सेकंड हैंड कार बाजार में मारुति सुजुकी की डिमांड खूब है। यहां हम आपके लिए Maruti Brezza के कुछ वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
2018 Maruti Suzuki Vitara Brezza VDi (O)
- कीमत: 5.49 लाख रुपये
Spinny की वेबसाइट पर एक साल 2018 मॉडल की मारुति ब्रेजा डीजल (VDi ऑप्शन) उपलब्ध है। यह कार कुल 80 हजार किलोमीटर तक चली है। यह गाड़ी इन्द्रापुरम में मौजूद है। गाड़ी साफ़-सुथरी है। इसमें 1248cc का डीजल इंजन लगा है यह कार रे कलर में आपको मिलेगी। इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Spinny से संपर्क करें। इसका RTO उत्तर प्रदेश का है।
2019 Maruti Suzuki Vitara Brezza LDi
- कीमत: 5.65 लाख रुपये
Spinny पर एक साल 2019 की मारुति सुजुकी ब्रेजा डीजल मनुअल उपलब्ध है। यह कार सिल्वर कलर में आपको मिलेगी। तस्वीरों के हिसाब से यह गाड़ी साफ़-सुथरी है। यह कार कुल 29 हजार किलोमीटर तक चली है। इसमें 1248cc का डीजल इंजन लगा है। इसका RTO दिल्ली का है। इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Spinny से संपर्क करें।
बेस्ट डील के लिए करें ये काम
सबसे पहले गाड़ी को ठीक से देख लें, उसके बाद स्टार्ट को स्टार्ट करके देखें। इसके अलावा सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को ठीक से चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें, अगर इसमें वाइब्रेशन की शिकायत या एक तरफ ज्यादा भागनने लगे तो समझ जाना कि गाड़ी ठीक नहीं है। ऐसी डील न करें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है।