Budget 2025 :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही रही हैं। बजट 2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी सौगात लेकर आया है। बजट में लिथियम आयन बैटरी को सस्ता किया जाएगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें भी कम होंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक कारें अब कम कीमत में खरीदी जा सकेंगी। सरकार के ऐलान से देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने में दिलचस्पी बढ़ेगी, जिसकी वजह से सुस्त पड़े ऑटो सेक्टर को भी रफ्तार मिलेगी।
इस बजट में सरकार ने आम लोगों की जेब का ध्यान रखा है। अब इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होने की वजह से सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं। ऐसे में देश में ईवी सेल्स बढ़ने की उम्मीद है। लिथियम बैटरी के सस्ते होने से नए वाहनों की एंट्री भी होने की उम्मीद है।
लिथियम आयन बैटरी को सस्ता करने के पीछे सरकार की रणनीति यही है कि, इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में कम खर्च आएगा, जिसकी वजह से इनकी कीमत कम हो जायेगी। कीमत कम होने के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीदने में दिलचस्पी लेंगे।
ईवी सेल्स बढ़ने की उम्मीद
इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ता होने से ऑटो सेक्टर की बिक्री को रफ्तार मिलेगी। वित्त वर्ष 2025-2026 में देखने वाली बात ये होगी कि इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनियों की सेल्स में कितना इजाफा होगा। EVs को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन और फ़ास्ट चार्जिंग पर भी फोकस करने की जरूरत है ताकि लोगों का समय बच सके। केवल बैटरी को सस्ता करने से काम नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें: MG Motor price hiked: 89000 रुपये तक महंगी हुई MG Motor की कारें, जानें नई कीमत