---विज्ञापन---

BMW से लेकर KTM ने इस साल लॉन्च की सबसे दमदार बाइक्स, देखिये पूरी लिस्ट

Bikes 2024: यहां हम आपको उन प्रीमियम बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुई और खूब सुर्खियां भी बटौरी…

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 29, 2024 15:57
Share :

Bikes 2024: साल 2024 भारतीय ऑटो बाजार के लिए काफी खास रहा है। टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो इस साल एक से बढ़कर एक बाइक्स लॉन्च हुई हैं। एंट्री लेवल बाइक्स से लेकर है परफॉरमेंस प्रीमियम बाइक्स देखने को मिली हैं।देश में अब महंगी बाइक्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और यही कारण है कि BMW से KTM और डुकाटी की बाइक्स ने इस साल एंट्री ली है। यहां हम आपको उन प्रीमियम बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुई और खूब सुर्खियां भी बटौरी…

---विज्ञापन---

BMW ने पेश की 5 बाइक्स

इस साल BMW मोटरराड ने अपनी 5 प्रीमियम बाइक्स को पेश।  कंपनी ने इस साल मई में अपनी M 1000 XR और अपडेटेड S 1000 XR स्पोर्ट टूरर को लॉन्च किया था। M 1000 XR की कीमत 45 लाख रुपये है। दूसरी तरफ अपडेटेड S 1000 XR में लीन-सेंसिटिव ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसकी कीमत 22.50 लाख रुपये है।

इसके बाद इसी आल जून में BMW ने R 1300 GS को लॉन्च किया था जिसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया था। भारत में इस बाइक की कीमत भारत में कीमत 20.95 लाख रुपये है। वहीं इस साल सितंबर में F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर को लॉन्च किया था। ये बाइक्स हाई परफॉरमेंस इंजन से लैस हैं। दोनों बाइक्स में 895cc, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती हैं। BMW F 900 GS की कीमत 13.75 लाख रुपये और F 900 GS एडवेंचर की कीमत 14.75 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

KTM 1390 Super Duke R

Sporty और प्रीमियम बाइक लवर्स के लिए KTM ने इस साल के अंत में अपनी हाइपर-नेकेड स्पोर्ट बाइक 1390 सुपर ड्यूक R को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 22.96 लाख रुपये है। यह कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक है। इसमें 1301cc, V-ट्विन इंजन मिलता है, जो 190hp की पावर और 145Nm टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस TFT स्क्रीन और मल्टीपल राइड मोड मिलते हैं।

Triumph Daytona 660

इस साल अगस्त में ट्रायम्फ ने नई डेटोना 660 बाइक को लॉन्च  किया।  बाइक 660cc इनलाइन, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 94bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 9.72 लाख रुपये है। यह बाइक मोटरसाइकिल ‘माई ट्रायम्फ’ कनेक्टिविटी, ‘स्पोर्ट, रोड और रेन’ सहित 3 राइडिंग मोड, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ TFT डिस्प्ले से लैस है।

Kawasaki Ninja ZX-6R

कावासाकी ने इस साल जनवरी में अपनी नई बाइक ZX-6R को लॉन्च किया। नई निंजा ZX-6R में अपडेटेड 636cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन लगा है। इस बाइक की कीमत 11.10 लाख रुपये है। बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। इसमें सिग्नेचर स्प्लिट LED हेडलैंप मिलता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के साथ नया कलर TFT डिस्प्ले दिया है जिसमें स्पोर्ट, रेन, रोड और कस्टमाइजेबल राइडर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 34km की माइलेज, 3.99 लाख रुपये कीमत, 11 महीने में 98 हजार के पार हुई Alto K10 की बिक्री

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 29, 2024 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें