---विज्ञापन---

ऑटो

गर्मी में धोखा नहीं देगी बाइक, बस बैटरी से लेकर स्पार्क प्लग का ऐसे रखें ध्यान

बाइक की बैटरी से लेकर स्पार्क प्लग तक की जांच बहुत जरूरी है। गर्मी में आपकी बाइक ख़राब न हो, ऐसे में यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आप अपनी बाइक को फिट रखने में पूरी मदद कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2024 20:39

Bike Breakdown Tips : अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और अभी से गर्मी तेज पड़ने लगी है। इस गर्मी में आपको अपने वाहन की भी देखभाल करना बहुत जरूरी है, वरना आपकी गाड़ी ब्रेक डाउन का शिकार हो सकती है। गाड़ी की सर्विस तो रेगुलर जरूरी है ही साथ ही अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो बिना वजह ब्रेक डाउन से बच सकते हैं। बाइक की बैटरी से लेकर स्पार्क प्लग तक की जांच बहुत जरूरी है। गर्मी में आपकी बाइक ख़राब न हो, ऐसे में यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आप अपनी बाइक को फिट रखने में पूरी मदद कर सकते हैं।

टायर्स में पूरी हवा है जरूरी

गर्मी में टायर्स में सबसे तेजी से हवा कम होने लगती है। ऐसे में हफ्ते में एक बार बाइक के दोनों टायर्स में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें। इतना ही नहीं समय-समय पर व्हील बैलेंसिंग कराना भी फायदेमंद रहता है। आजकल नाइट्रोजन हवा आसानी से मिल जाती हैं जोकि टायर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।

---विज्ञापन---

स्पार्क प्लग चेक करें

स्पार्क प्लग की सफाई बेहद जरूरी है। अक्सर इसमें कचरा या कार्बन आ जाने से इंजन स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होने होती है। हर 1500-2000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिये। अगर आप स्पार्क प्लग की सफाई/जांच समय-समय पर नहीं करोगे तो यह कभी भी खराब हो सकता है।

बैटरी जरूर चैक करें

बैटरी की भी समय-समय पर जांच जरूरी है। यह भी ध्यान दें कि कहीं इसमें कोई लीकेज तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरन्त ठीक करा लेना ही बेहतर होता है।

---विज्ञापन---

एयर फिल्टर

बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई सबसे जरूरी है, क्योंकि इसके गंदा होने से इंजन पर असर पड़ता है और आपको अच्छी परफॉरमेंस नहीं मिलेगी। इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है।

इंजन ऑयल की जांच करें

इंजन ऑयल अगर समय पर बदल लिया या टॉप उप कर लिया तो बाइक न सिर्फ स्मूथ चलेगी बल्कि ब्रेक डाउन का शिकार भी नहीं होगी। हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल चैक करा लें या जब तक इंजन ऑयल कम या काला न पड़ जाए। इसके अलावा बाइक की चेन सेट को चेक करा लें,अगर ढीली हो गई हो तो थोड़ा सेट करवा लें।

First published on: Apr 07, 2024 08:39 PM

संबंधित खबरें