Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Best cars under Rs 8 lakhs in India: बजट है कम? इन 20 कारों में से कोई तो बन ही जाएगी आपकी पसंद

Best cars under Rs 8 lakhs in India: ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं। इनमें से कई तो ऐसी हैं कि जिन्हें देखकर ही खरीदने का मन हो सकता है। हालांकि, सबका बजट 10 लाख या उससे ज्यादा पार नहीं हो सकता है। ये ही कारण है की भारतीय […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 3, 2022 22:49
Share :

Best cars under Rs 8 lakhs in India: ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं। इनमें से कई तो ऐसी हैं कि जिन्हें देखकर ही खरीदने का मन हो सकता है। हालांकि, सबका बजट 10 लाख या उससे ज्यादा पार नहीं हो सकता है। ये ही कारण है की भारतीय ऑटो बाजार में 5 लाख से 8 लाख रुपये की कीमत वाली कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं।

और पढ़िएMahindra Scorpio: सड़क पर एक मोडिफाइड स्कॉर्पियो देख खुद ‘आनंद महिंद्रा’ को होने लगी जलन, कह गए यह बात

अगर आपका बजट भी 5 लाख से 8 लाख के बीच है तो आपके लिए भी ये 20 कारों में से कोई एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आइए 8 लाख रुपये की कीमत में आने वाली कारों के बारे में आपको बताते हैं।

दरअसल, हम आपके लिए 20 ऐसे वाहनों की लिस्ट लेकर आए हैं जो 8 लाख रुपये से कम कीमत (Best cars under Rs 8 lakh) में आती है। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा (Mahindra) और हुंडई (Hyundai) की कारों का नाम शामिल है।

8 लाख रुपये से कम में आने वाली बेस्ट कार्स

ऑटो मोबाइल क्षेत्र में बेस्ट कार की लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी सेलेरियो का आता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7 लाख रुपये है। वहीं, 20वें नंबर पर मारुति सुजुकी विटरा का नाम है जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.96 रुपये है।

और पढ़िएनितिन गडकरी बोले- EVs 2023 तक पेट्रोल वाहनों की तरह सस्ती हो जाएगी

 

Best cars under Rs 8 lakh in India

Cheapest Cars in India, Best cars

मारुति सेलेरियो से लेकर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा तक, सभी उल्लिखित कारें 5 लाख से 8 लाख की रेंज में आती हैं। 5 लाख से 7 लाख रुपये के बजट में मारुति सुजुकी 7, होंडा 2, हुंडई 5, किआ 1, निसान 1, टोयोटा 1, रेनो 2 और महिंद्रा 1 वाहन शामिल हैं।

मारुति सुजुकी सेलेरियो इस रेंज की सबसे सस्ती कार है। वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस रेंज में आने वाली रेनॉल्ट ट्राइबर सबसे सस्ती 7-सीटर कार है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Nov 03, 2022 01:00 PM
संबंधित खबरें