Car Maintenance Tips: समय के साथ साथ लोगों की जरूरतें भी बढ़ती जा रही हैं। यही वजह है कि लोग आजकल कार खरीदने का सपना देखते हैं। कुछ लोग सैलरी को जोड़ बटोरकर अपने इस सपने को हकीकत में भी बदल देते हैं और कार घर ले आते हैं। लेकिन कार की मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने से उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ जाती है। अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो अपनी आदत को तुरंत बदल डालें। जाहिर है कि कार की लाइफ बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करना जरूरी है। आइए जानते हैं …
कार के टायर की देखभाल जरूरी
अक्सर लोग बिंदास होकर कार चलाते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि टायर का प्रेशर ठीक है या नहीं। जिस तरह आप कार की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह उसके टायर प्रेशर को चेक करते रहना भी जरूरी है। अगर टायर का प्रेशर ठीक नहीं होगा तो इसके फटने का डर बना रहेगा। साथ ही साथ कार की माइलेज पर असर पड़ेगा। इसलिए कार के टायर का प्रेशर मेंटेन रखें।
कार की बैटरी की जांच जरूरी
जब कार पुरानी हो जाती है तो उसके बैटरी टर्मिनल्स में जंग लगने की नौबत आनी शुरू हो जाती है। इससे इलेक्ट्रिकल सिस्टम की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। यही नहीं जंग लगने से कार की बैटरी काम करना बंद कर सकती है। इसलिए समय समय पर कार की बैटरी की जांच कराते रहें।
कार के इंटीरियर की सफाई जरूरी
कुछ लोग हर हफ्ते अपनी कार की सफाई करते हैं लेकिन यहां ध्यान रखें कि सिर्फ बाहरी सफाई काफी नहीं होती है। कार के इंटीरियर पार्ट को क्लीन रखना भी जरूरी होता है। इंटीरियर पार्ट की सफाई करने के लिए आप छोटे कार वैक्यूम क्लीनर को यूज में ला सकते हैं।
ऑयल फिल्टर को बदलना जरूरी
यह भी पढ़ें: Maruti की छोटी कारों से ग्राहकों ने बनाई दूरी, WagonR से लेकर Baleno की बुरी तरह गिरी बिक्री
कार की सर्विस समय समय पर जरूर कराते रहें। साथ ही इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को बदलवाते रहें। ऐसा करने से कार का इंजन ठीक रहता है। ध्यान रखें कि अगर आपकी कार 8,000km चल चुकी है तो इसका ऑयल जरूर बदलवा लें।
यूजर मैनुअल को नजरअंदाज न करें
जब भी नई कार खरीदी जाती है तो कंपनी उसके साथ एक यूजर मैनुअल देती है। उसमें लिखी एडवाइजरी को अगर आप सही समय पर फॉलो करेंगे तो आपकी कार हमेशा नई बनी रहेगी। दरअसल, यूजर मैनुअल में कार के हर पार्ट्स की डिटेल दी जाती है, जिसकी मदद से आप अपनी कार को परफेक्ट बनाए रखने का काम कर सकते हैं। अगर आपका यूजर मैनुअल कहीं खो गया है तो उसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
विंडशील्ड वाइपर और लाइट चेक करें
कार को हमेशा परफेक्ट बनाए रखने के लिए हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, ब्रेक लाइट्स और टर्न इंडीकेटर्स की समय समय पर जांच कराते रहें। इसके अलावा कार के विंडशील्ड वाइपर को हमेशा साफ रखें। जाहिर है कि विंडशील्ड वाइपर खराब होने से कार का शीशा भी खराब हो सकता है। कई बार शीशे में दरार तक पड़ने की नौबत आ जाती है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको कार की मेंटेनेंस के लिए मैकेनिक के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
यह भी पढ़ें: Maruti की छोटी कारों से ग्राहकों ने बनाई दूरी, WagonR से लेकर Baleno की बुरी तरह गिरी बिक्री