---विज्ञापन---

Car की फ्यूल लिड नहीं खुल रही या म्यूजिक सिस्टम हो गया हैंग? तो जरूर जान लें ये 3 Hacks

Best Car Hacks : कार से ट्रैवल करने वालों के लिए ये हैक्स काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं फ्यूल लिड न खुल रही हो या म्यूजिक सिस्टम काम न कर रहा हो, इन सभी कामों के लिए ये बेस्ट हैक्स हैं। ये आपके काफी पैसे भी बचा सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 21, 2024 13:10
Share :
Best Car Hacks

Best Car Hacks : क्या आप भी रोज कार से ऑफिस या घर जाते हैं? या कभी-कभी ट्रेवल करते हैं तो आज हम आपको 3 ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे जो आपको जरूर जान लेने चाहिए। एक तो आपकी गाड़ी पर स्क्रैच आने से भी बचा सकता है। तो वहीं एक आपके म्यूजिक सिस्टम को हैंग होने के बाद रिसेट करने में मदद कर सकता है। वहीं लास्ट वाला जिनका कार बोनट सही से बंद नहीं हो रहा है उनकी काफी मदद कर सकता है चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं। यकीन मानिए ये हैक्स आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बना देंगे।

फ्यूल लिड खुलेगी प्यार से

कई बार ऐसा होता है कि हम लोग फ्यूल भरवाने के लिए जाते हैं लेकिन फ्यूल लिड खुलता ही नहीं है। ऐसे में ज्यादातर लोग खुद ही मैकेनिक बन जाते हैं और स्क्रूड्राइवर लेकर इसे खोलने में लग जाते हैं जिससे कर बार तो गाड़ी पर स्क्रैच भी आ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसे आप काफी आसानी से खोल सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने कि जरूरत नहीं है बस अपने कार की डिग्गी ओपन कर लेनी है। अब जिस साइड फ्यूल लिड है उस तरफ के कपड़े को थोड़ा-सा हटाना है जहां आपको एक काले रंग का स्प्रिंग दिखाई देगा। आपको इसे थोड़ा सा अपनी तरफ खींचना है जिससे फ्यूल लिड अपने आप खुल जाएगी।

ये भी पढ़ें : इंडिया में इन 5 कारों की चोर बाजार में हाई डिमांड

म्यूजिक सिस्टम

आजकल सभी गाड़ियों में म्यूजिक सिस्टम तो मिलता ही है लेकिन कई बार फोन की तरह म्यूजिक सिस्टम या उसका टच स्क्रीन भी हैंग हो जाता है। क्या आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हो गए हैं तो अब चिंता न करें। आप इसे सिर्फ दो बटन दबा कर ठीक कर सकते हैं और आपका म्यूजिक सिस्टम मस्त काम करने लगेगा। इसके लिए सबसे पहले अपने म्यूजिक सिस्टम के पावर बटन और मेनू बटन को होल्ड करें। इसके बाद आपका म्यूजिक डिवाइस रिसेट हो जाएगा और पहले से बेहतर काम करने लगेगा। अगर फिर भी आपको दिक्कत आए तो उसे एक बार चेक जरूर करवा लें।

बोनट नहीं हो रहा बंद

क्या आपके कार बोनट में भी बहुत ज्यादा स्पेस रह जाता है और ये ठीक तरह से बंद नहीं हो रहा है तो आप इसे भी एक जुगाड़ से सही कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले अपना बोनट ओपन करना है और यहां आपको 4 स्क्रू दिखाई देंगे। बस आपको इन्हें ही सही से टाइट करना है जिसके बाद कार बोनट में आ रहा स्पेस काफी कम हो जाएगा, लेकिन अगर ज्यादा बोनट में स्पेस आ रहा है तो तुरंत कार को मैकेनिक के पास ले जाएं।

First published on: Feb 21, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें