Basic Driving Tips: अगर आपने नयी नयी ड्राइविंग सीखी है, तो आपको शुरुआत में परेशानियां आ सकती है, पर जब धीरे धीरे ड्राइविंग का एक्सपीरीएंस बढ़ता है, तो परेशानियां भी कम होने लगती है। समय बीतने के साथ साथ ड्राइविंग में बिताया हुआ समय आपको अनुभवी बना देगा। और आप अधिक कुशल हो जाएंगे। इसके साथ साथ आपको ड्राइविंग के कुछ नियमों और तरीकों को ध्यान में रखना होगा, इससे आपके लिए गाड़ी को बेहतर तरीके से चलाना आसान हो जाएगा। आइए जानते है उन सभी Basic Driving Tips की…
1. अचानक ब्रेक बिल्कुल न लगाएं
वाहन को चलाते समय अचानक ब्रेक बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह दुर्घटना होने की सबसे खास वजह बनती है। ब्रेक लगाने से आपके पीछे आ रहा वाहन आपकी गाड़ी से टकरा जाता है और इससे आप भी अपना वाहन नियंत्रण खो सकते हैं, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की शिकार आप हो सकते है। इसलिए सेफ ड्राइविंग करें और दुर्घटना से बचें।
2. स्टीयरिंग को आराम से पकड़ कर चलाएं
स्टीयरिंग को आराम से पकड़ कर चलाएं आपको ड्राइविंग करते समय टाइट से इसको नहीं पकड़ना है। कार की स्टीयरिंग को टाइट पकड़ने की वजह से आपकी बॉडी की मूवमेंट का दवाब स्टीयरिंग पर आ जाता है, और गाड़ी का बेलेंस भी बिगड़ जाता है।
इस लिए अगर आप किसी भी बड़ी दुर्घटना से बचना चाहते है, तो आप को स्टीयरिंग को फ्री माइंड पकड़ कर चलाना है।
3. ORVM and IRVM का खास ध्यान रखकर गाड़ी चलाएं
गाड़ी चलाते समय आपको अपने साइड और पीछे के वाहनों के बारे में भी पता होना चाहिए। इसके लिए आपको गाड़ी चलाते समय कार के ओआरवीएम और आईआरवीएम पर पैनी नजर रखनी चाहिए, ताकि आप अपने वाहन को अपने आसपास के वाहनों से टकराने से बचा सकें।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By