Bajaj Pulsar F250 Vs Hero Karizma XMR: यंगस्टर्स हाई पावरट्रेन की स्टाइलिश बाइक्स पसंद करते हैं, इन मोटरसाइकिलों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलते हैं। हाल ही में Bajaj ने इस सेगमेंट में अपनी नई Pulsar F250 को लॉन्च किया है। तेज रफ्तार में आरामदायक सफर के लिए इसमें USD फ्रोक सस्पेंशन पावर दिया गया है, जिससे टूटी सड़कों पर ज्यादा झटके नहीं लगते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
मिलती है 130 kmph की टॉप स्पीड
बाइक लवर्स बजाज की नई बाइक का बाजार में पहले से मौजूद Hero Karizma XMR से कंपैरिजन कर रहे हैं। बजाज की इस बाइक में रोड, रेन और ऑफ रोड तीन मोड दिए गए हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 130 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें एलईडी लाइट और टर्न बाय टर्न इंडिकेटर हैं।
हाई पावर 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन
Bajaj Pulsar F250 में हाई पावर 249cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है, यह इंजन 24.1 hp की पावर पर 8750 rpm और 21.5 Nm के टॉर्क पर 6500 rpm जनरेट करता है। बाइक में डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें स्प्लिट सीट और हाई एंड एग्जॉस्ट मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 39 kmpl की माइलेज देती है।
Hero Karizma XMR में 35 kmpl तक की माइलेज
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 35 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें 210cc का सॉलिड इंजन दिया गया है। यह शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Hero Karizma XMR शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिल रही है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक की एडिशन सेफ्टी मिलती है।
ये भी पढ़ें: सिंगल सीट, हॉलीवुड स्टाइल लुक्स, यह है Royal Enfield की 648cc की हाई पावर बाइक