---विज्ञापन---

दिसंबर में चमकीं ये 5 कार कंपनियां, बिक्री को लगा टॉप गियर, बेच डाली लाखों कारें

दिसम्बर महीने ने कार कंपनियों की बिक्री में टॉप गियर लगा है। Kia से लेकर Mahindra की बिक्री ने बाजार को ग्रोथ दी है। आइये जानते हैं किस कंपनी बेचीं कितनी कारें...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 2, 2025 11:17
Share :

December car sales: बीते माह (दिसम्बर 2024) कार कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। बिक्री में बढ़ोतरी के पीछे बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स ने काफी मदद की है। कार कंपनियों ने अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए ऑफर का सहारा लिया था … और साथ ही इस सबतर की भी घोषणा की थी कि 1 जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा होगा। अब ऐसे में ग्राहकों ने भी इसी बात का फायदा उठाया। पिछले महीने Maruti Suzuki, Mahindra, Kia, Hyundai और MG की बिक्री में जबर्दस्त बूस्ट मिला है।

---विज्ञापन---

Kia India ने बिक्री में बनाया रिकॉर्ड

कंपनी ने पिछले महीने  2,55,038 कारों की बिक्री की थी जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,40,919 यूनिट्स की बिक्री का रहा था इस बार कंपनी की बिक्री में 6% का इजाफा देखने को मिला था। जब से Kia ने भारत में अपना कारोबार शुरू किया है, तब से लेकर अब तक यह पहली बार हुआ है जब कंपनी की बिक्री को बूस्ट मिला है।

---विज्ञापन---

Hyundai की कैसी रही बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने (December 2024) 55,078 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि December 2023 के दौरान यह संख्‍या 56450 यूनिट्स की थी। इस साल Jan से Dec में कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में 6,05,433 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकडा 6,02,111 यूनिट्स की बिक्री का रहा था  ऐसे में कंपनी को 0.6% की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी की बिक्री में CNG पोर्टफोलियो का योगदान 13.1 फीसदी रहा है और सिर्फ क्रेटा एसयूवी की साल 2024 में 186919 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

MG की बिक्री 55% की ग्रोथ

MG मोटर्स भारत में तेजी से रफ़्तार पकड़ रही है। पिछले  महीने कंपनी ने देशभर में कुल 7516 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी को बिक्री के मामले में दिसंबर 2024 में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल हुई है। कंपनी की बिक्री में सबसे ज्‍यादा योगदान Electric Vehicles का रहा है। वहीं बिक्री में सबसे बड़ा योगदान Windsor EV का रहा है। लॉन्च के 3 महीने में ही 10 हजार यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। कंपनी की कुल बिक्री में ईवी सेगमेंट का योगदान 70% रहा है।

Mahindra ने बेच डाली इतनी कारें

पिछले महीने ने देशभर में 46222 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि दिसंबर (2023) में यह संख्‍या 39981 यूनिट्स की थी। कंपनी को बिक्री के मामले में 16 फीसदी की बढ़त मिली है। वहीं एक्‍सपोर्ट के मामले में भी कंपनी ने 53% की बढ़त हासिल की है। December 2024 में कुल 2776 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया था जबकि December 2023 में यह संख्‍या 1816 यूनिट्स की रही थी।

Maruti Suzuki ने बेची इतनी कारें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल 178,248 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 132,523 यूनिट्स की बिक्री का था।  ऑटो एक्सपो में कंपनी नई कारें लॉन्च करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta की नींद उड़ाएगी Honda की ये SUV, कीमत होगी आपके बजट में

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 02, 2025 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें