---विज्ञापन---

Auto Expo 2025 आज से आम जनता के लिए खुला, जानें टिकट, वेन्यू और समय की पूरी जानकारी

इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस किया गया है। अगर आप भी ऑटो एक्सपो देखने का प्लान कर रहे हैं तो आइये आपको बताते है वेन्यू, समय और टिकट प्राइस के बारे में...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 19, 2025 10:15
Share :

Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक चलने वाला यह मोटर शो आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। ऑटो एक्सपो में नई-पुरानी कारों के साथ टेक्नोलॉजी और भविष्‍य के वाहनों को शोकेस किया जा रहा है। इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस किया गया है। अगर आप भी ऑटो एक्सपो देखने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको  इसके वेन्यू, समय और टिकट प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

इस बार दिल्‍ली में हो रहा है ऑटो एक्सपो

सबसे पहले ऑटो एक्सपो दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ करता था, बाद में इसे एक्सपो मार्ट ग्रेटर Noida में शिफ्ट किया गया… लेकिन इस साल फिर से इसे दिल्‍ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जा रहा है। जहां आपको देश और दुनिया की प्रमुख वाहन नए वाहन देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस मोटर शो का कंपोनेंट्स शो यशोभूमि द्वारका में और ग्रेटर Noida में भी चल रहा है।

---विज्ञापन---

एंट्री और टिकट

Auto Expo 2025 में जाने के लिए आपको Bharat Mobility 2025 की वेबसाइट पर जाकर Visitor Registration के फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा, जिसके बाद आप ऑटो एक्‍सपो 2025 में बिना परेशानी एंट्री ले सकते हैं। खास बात ये है कि इस बार सरकार ने एक्सपो देखने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह पूरी तरह से फ्री रहेगी।

---विज्ञापन---

ये कंपनियां ले रही हैं हिस्‍सा

Auto Expo 2025 में कई नई और पुरानी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जबकि काफी ऐसी भी कंपनियां है जो इस बार नहीं आई। एक्सपो में मारुति सुजुकी से लेकर नई कार कंपनी Vinfast की कारों को आप देख सकते हैं । साथ हीरो मोटोकॉर्प से लेकर सुजुकी करीब 34 से ज्‍यादा वाहन निर्माता हिस्‍सा ले रहे हैं।

कितने बजे खुलेगा ऑटो एक्सपो

17 जनवरी 2025 से ऑटो एक्‍सपो 2025 का आयोजन किया था लेकिन पहले दो दिन VIP और मीडिया के लिए था लेकिन 19 जनवरी से इस शो को आम जनता के लिए खोल दिया है। 19 से 22 जनवरी 2025 के बीच सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे के बीच एक्‍सपो जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे.. बिना Registration के आपको एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Hero Extreme 250r और XPulse 210 ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च, जानिये कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 19, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें