---विज्ञापन---

Toyota Mirai हाइड्रोजन फ्यूल ने बिखेरा जलवा! जानें फीचर्स और कीमत

Auto Expo 2023 Toyota Mirai: ऑटो एक्सपो में कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने लेटेस्ट मॉडल को शोकेस किया। यहां पर टोयोटा ने भी अपनी नई कारों से पर्दा हटाया है। ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल (FCEV) का अनावरण किया है जिसका नाम मिराई है। इस कार को केंद्रीय […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 15, 2023 11:01
Share :
Toyota Mirai, Mirai

Auto Expo 2023 Toyota Mirai: ऑटो एक्सपो में कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने लेटेस्ट मॉडल को शोकेस किया। यहां पर टोयोटा ने भी अपनी नई कारों से पर्दा हटाया है। ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल (FCEV) का अनावरण किया है जिसका नाम मिराई है।

इस कार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पसंदीदा कारों में से एक माना जाता है वो खुद इसका इस्तेमाल करते हैं। इसकी खासियत है कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है जो हाइड्रोजन से चलती है। आइए टोयोटा के हाइड्रोजन फ्यूल मिराई के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Rapido Bike Taxi Ban: यहां नहीं चलेगी रैपिडो की बाइक और टैक्सी! कार्ट ने दिया आदेश

Toyota Mirai Price (Expected)

---विज्ञापन---

टैंक भरने के बाद ये 640 किमी तक की रेंज दे सकता है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब इस कार को भारत लाया गया है। कंपनी इस कार को हाइड्रोजन कारों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत लाई थी। टोयोटा मिराई की कीमत 60.00 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

Toyota Mirai Features

टोयोटा मिराई कार की बात करें तो इसमें 3 हाइड्रोजन टैंक दिए गए हैं। इन टंकियों को सिर्फ 5 मिनट में भरा जा सकता है। इसमें 1.24 kWh की बैटरी भी है। टोयोटा मिराई ईंधन के एक पूर्ण टैंक पर 650 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रीन हाइड्रोजन कार में सफर करने पर प्रति किमी 1 रुपए से भी कम खर्च आएगा।

मिराई को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया था। ये एक कूप-स्टाइल सेडान है जो देखने में काफी खूबसूरत है। 4.9 मीटर लंबी टोयोटा मिराई में 20 इंच के पहियों और 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई मानक और सुरक्षा विशेषताएं हैं।

और पढ़िए –Auto Expo 2023: टाटा की Sierra EV से हटा पर्दा! जानें लॉन्च डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

How a hydrogen car works?

ये एक प्रकार की इलेक्ट्रिक कार है जिसमें हाइड्रोजन टैंक होता है। वातावरण में ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के बीच एक प्रतिक्रिया होती है, जिससे बिजली का उत्पादन होता है। ये इलेक्ट्रिक मोटर और बाद में कार को चलाता है। कार में लगी बैटरी में अतिरिक्त ऊर्जा जमा हो जाती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 14, 2023 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें