---विज्ञापन---

Auto Expo 2023: टाटा शोकेस करेगी 3 इलेक्ट्रिक कारें, जानिए क्या होगी खासियत?

Auto Expo 2023 Tata Upcoming Electric Cars: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार अपने पोर्टफोलियो में ईवी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कुछ महीने पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी टियागो ईवी (Tiago EV) को लॉन्च किया है। इसके अलावा टिगोर ईवी, नेक्सॉन ईवी प्राइम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 9, 2023 11:37
Share :
Auto Expo 2023, Tata Upcoming Electric Cars

Auto Expo 2023 Tata Upcoming Electric Cars: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार अपने पोर्टफोलियो में ईवी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कुछ महीने पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी टियागो ईवी (Tiago EV) को लॉन्च किया है। इसके अलावा टिगोर ईवी, नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसे इलेक्ट्रिक कारें भी मार्केट में मौजूद हैं।

वहीं, अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। इस बार के ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स एकसाथ तीन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है। आइए जानते हैं कि ऑटो एक्सपो में टाटा की कौन सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Driving During Fog: कोहरे का कहर जारी है… कुछ टिप्स जो धुंध के बीच ड्राइविंग में कर सकते हैं आपकी मदद

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)

कंपनी अपनी पंच EV को पेश करने वाली है, जो कंपनी के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। Altroz हैचबैक भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पंच EV में उपलब्ध होगी, जिसका यूज Tiago और Tigor EV में भी किया गया है। इसमें दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे। इंटीरियर का लुक पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही रहेगा। जिसमें ईवी-थीम कलर डिटेलिंग के साथ डार्क-टोन्ड इंटीरियर, इंस्ट्रूमेंट पैनल पर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट, एसी वेंट्स और सीट फैब्रिक दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

टाटा अविन्य ईवी (Tata Avinya EV)

Tata ने 2022 में अपने कॉन्सेप्ट EV अविन्य को भी शोकेस किया था। यह कंपनी के एडवांस जेन 3 आर्किटेक्चर पर आधारित है। टाटा मोटर्स के मुताबिक यह कार कम से कम 500 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके डिजाइन की बात करें तो Avinya Concept एक MPV, एक हैचबैक और एक क्रॉसओवर का मिश्रण है। EV के फ्रंट में ‘T’ आकार की LED स्ट्रिप मिलती है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। जो हेडलैंप को जोड़ने वाले डीआरएल की तरह काम करता है। इसमें डुअल या क्वाड इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलेगा।

और पढ़िए –कार का टायर हो गया है पंचर? तो ये डिवाइस 1 मिनट में कर देगा रिपेयर, जानिए कीमत और खासियत

टाटा कर्व ईवी (Tata Curve EV)

यह नए ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी की कॉन्सेप्ट कार है, जिसे इसी साल अप्रैल में पेश किया गया था। यह कॉन्सेप्ट कार कूप-डिजाइन पर आधारित है, जिसे ‘लेस इज मोर’ कहा जाता है। इसे कंपनी की अन्य ईवी में भी देखा जा सकता है। इसका ICE वर्जन भी देखा जा सकता है। इस कार की रेंज करीब 400- 500 किलोमीटर हो सकती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 07, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें