EV Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड के चलते प्रत्येक टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने नए स्कूटर लेकर आने की तैयारी है। इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy भी काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नया ईवी स्कूटर जल्द लेकर आएगी।
होंगे सभी एडवांस फीचर्स
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने मार्च 2023 के अंत में 450S ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने अपने टू व्हीलर पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए यह आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि नया ईवी स्कूटर सभी एडवांस फीचर्स के साथ आएगा। अनुमान है कि यह सिंगल चार्ज में 146 Km की ड्राइविंग रेंज देगा।
मार्च में Ather 450x किया था लॉन्च
यह नया स्कूटर Ola S1 Air को टक्कर देगा। बता दें हाल ही में कंपनी ने Ather 450x का नया बेस-स्पेक वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इसमें में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जो 6.4 kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह महज 3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।