Ather Energy 450S: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी अगले महीने की शुरुआत में अपनी एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। कंपनी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S हो सकती है। आइये इसकी खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं…
Ather Energy 450S: सिंगल चार्ज पर चलेगा 115KM
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि एथर एनर्जी 450S एक बार फुल चार्ज होने के बाद 115 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। इसके साथ ही स्पीड को लेकर कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
Ather Energy 450S की बुकिंग कब से होगी शुरू?
बुकिंग की जहां तक बात है तो उम्मीद है कि एथर एनर्जी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 2023 में बुकिंग के लिए उपलब्ध हो सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्या होगी कीमत?
एथर एनर्जी ने पहले ही 450S की कीमत का खुलासा कर दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्स से पता चलता है कि इसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये होगी।
यह भी पढ़ेंः 2023 Kia Seltos के सभी वेरिएंट की कीमत का आधिकारिक खुलासा, डालें एक नजर
कब होगा लॉन्च?
लॉन्च को लेकर कहा गया है कि एथर एनर्जी 450S को भारत में 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू है। ग्राहक 2500 रुपए का टोकन मनी देकर स्कूटर को बुक कर सकते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को देगा टक्कर
भारतीय बाजार में एक बार लॉन्च होने के बाद Ather Energy 450S ओला की एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा। ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है।