---विज्ञापन---

Ather ने पेश किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर, एक बार फुल चार्ज में 115 Km तक चलेगा, जानें फीचर्स

Ather 450S: एथर ने अपने नए स्कूटर को पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम Ather 450S रखा है। यह ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद था अब इसे इंडियन टू व्हीलर बाजार में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और डिलीवरी डेट के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 12, 2023 12:53
Share :
Ather 450S price, Ather 450S mileage, auto news, ev scooters, scooters under 1 lakhs
फाइल फोटो

Ather 450S: एथर ने अपने नए स्कूटर को पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम Ather 450S रखा है। यह ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद था अब इसे इंडियन टू व्हीलर बाजार में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और डिलीवरी डेट के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया। इसका एक टीजर सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Altroz में सीएनजी समेत तीन इंजन ऑप्शन तो i20 में मिलती है सनरूफ, आपके लिए कौन सी हैचबैक कार बेहतर, जानें कंपैरिजन

Ather 450S में 3 kWh की बैटरी पैक

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 115 km तक चलेगी। बताया जा रहा है कि यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देगा। जिससे यह युवा वर्ग की पहली पसंद बनने वाला है। Ather 450S में 3 kWh की बैटरी पैक दी गई है। जो इसे दमदार स्कूटर बनाता है।

 

टीजर में दिख रहा डिजिटल कंसोल

Ather 450S का सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया गया है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिख रहा है। चंद सेकंड की इस वीडियो को कंपनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला गया है। इसमें डार्क रंग में इसका हैंडल बार दिखाई पड़ रहा है। जिस पर डिजिटल कंसोल है। बता दें कि फिलहाल बाजार में मौजूद Ather 450X सिंगल धाकड़ फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Ather 450S price, Ather 450S mileage, auto news, ev scooters, scooters under 1 lakhs

फाइल फोटो

Ather 450X में क्या है खास 

जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये एक्स-शोरूम है। यह कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर होगा। बाजार में Ather 450X शुरुआती कीमत 1,41,753 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बता दें एथर 450X जेनरेशन स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph की है। इसका कुल वजन 111.6 kg है। स्कूटर में 3300 W की मोटर है, जो फुल चार्ज होने में करीब 15 घंटे का समय लेती है। स्कूटर की सीट हाइट 780 mm का है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर पांच घंटे में चार्ज हो जाता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 02, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें