Car Price in India: 1 अप्रैल 2023 से देशभर में गाड़ियां खरीदना महंगा हो जाएगा। कारों की कीमत में 50 हजार तक की बढ़ोत्तरी होगी। Maruti और TaTa जैसी कंपनियां पहले ही अपने विभिन्न मॉडल्स पर कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। हालांकि किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ेगी इस बारे में किसी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% बढ़ाने का ऐलान किया
1 अप्रैल से देश में BS6 के फेज-2 एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं। इन नॉर्म्स के लागू होने के बाद कंपनियों ने पहले ही अपने वाहनों में बदलाव शुरू कर दिए हैं। जिससे उनकी लागत बढ़ी है। इसके चलते मारुति, होंडा, हुंडई और टाटा सहित अन्य कंपनियों ने गाड़यों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% बढ़ाने का ऐलान किया है।
प्रदूषण को नियंत्रित करने और रियल टाइम में प्रदूषण की जानकारी देने वाले उपकरण
नए नियमों के अनुसार बदलाव में प्रदूषण को नियंत्रित करने और रियल टाइम में प्रदूषण की जानकारी देने वाले उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों के लगाने के कारण कंपनियों का खर्च बढ़ा है। कार एक्सपर्ट की मानें तो 1 अप्रैल के बाद कार कंपनियां अपने वाहनों पर 50 हजार रुपये तक बढ़ा सकती हैं। बजट कारों या कम कीमत की कारों में यह बढ़ोत्तरी इससे 20 से 25 फीसदी तक हो सकती है।