Ambier N8: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Enigma ने अपने स्टाइलिश स्कूटर Ambier N8 को लॉन्च कर दिया है। यह डैशिंग स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 200 Km तक चलता है। इसमें 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस दिया गया है।
Ambier N8 में एनिग्मा ऑन कनेक्ट एप
स्कूटर का कुल वजन केवल 220 किलो है, जिससे इसे संकरी जगहों से निकालना और कंट्रोल करना आसान है। Ambier N8 में एनिग्मा ऑन कनेक्ट एप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है
Ambier N8 स्कूटर महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है। बाजार में यह स्कूटर शुरुआती कीमत 105,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाजार में इसका मुकाबला OLA S1 से होता है।
स्कूटर में 63V 60AH का बैटरी पैक दिया गया है
स्कूटर में 63V 60AH का बैटरी पैक दिया गया है। Ambier N8 में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।
सेफ्टी के लिए स्कूटर में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए है
सेफ्टी के लिए स्कूटर में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसमें थंडरस्टॉर्म ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर कुल पांच कलर ऑफर किए जा रहे हैं।