---विज्ञापन---

ऑटो

10 लाख से कम कीमत में लॉन्च होने जा रही हैं ये तीन SUV, देखिये पूरी लिस्ट

कार कंपनियां अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। अब जल्दी ही कई नए मॉडल भारत में लॉन्च होने वाले हैं और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम होने की उम्मीद है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2024 13:17

Upcoming Compact SUVs: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का मार्केट तेजी से बड़ा होता जा रहा है, जिसके चलते कॉम्पैक्ट सेडान कार से लेकर हैचबैक कारों की बिक्री पर बुरा असर पड़ता नज़र आ रहा है। कार कंपनियां अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। अब जल्दी ही कई नए मॉडल भारत में लॉन्च होने वाले हैं और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम होने की उम्मीद है।

अब कार कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। अब जल्दी ही कई नए मॉडल इस साल भारत में लॉन्च होने वाले हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम होने की उम्मीद है। यानी अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

---विज्ञापन---
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO

भारत में महिंद्रा अपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है।  नए मॉडल के डिजाइन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें नए इंटीरियर भी देखने को मिलेगा। भारत में महिंद्रा की नई XUV 3XO का सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सोंन और किआ सोनेट से होगा।

Škoda Kodiaq

Škoda Kodiaq

Skoda Compact SUV

स्कोडा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें  1.0L का 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा  यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस होगा। इसके डिजाइन में कंपनी की मौजूदा Kushaq की झलक दिखाई दे सकती है। फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

Hyundai Venue

हुंडई मोटर इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इस नए मॉडल का कोड नेम Q2Xi है। नए मॉडल के डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

 

 

First published on: Apr 07, 2024 01:17 PM

संबंधित खबरें