2025 Vespa Lineup: भारत में एक बार फिर वेस्पा (Vespa) ने अपने स्कूटर की नई लाइनअप रेज को अपडेट करके पेश किया है। खास बता ये है कि 2025 वेस्पा लाइनअप में नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। स्पेशल एडिशन ग्राहकों को लुभाने का काम करेगी। कीमत की बात करें तो 2025 वेस्पा लाइनअप की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये से लेकर 1.96 लाख रुपये तक जाती है। परफॉरमेंस के लिए इमें स्मूथ और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है।
इंजन और पावर
Vespa और Vespa-S को 125cc और 150cc इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है। ये दोनों इंजन पावर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। इसका 125cc इंजन 9.5hp और 10.1Nm टॉर्क ऑफर करता है। इसके अलावा इसका 150cc इंजन 11.4hp की पावर और 11.66Nm का टॉर्क देता है।
ढेर सारे कलर ऑप्शन
इनमें ढेर सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वेस्पा स्कूटर के लिए कलर पैलेट में वर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अज़ुरो प्रोवेन्जा, ब्लू और पर्ल व्हाइट और ऑरेंज और पर्ल व्हाइट शामिल हैं। वेस्पा S के साथ गोल्ड टिंट के साथ एक नया ओरो स्पेशल एडिशन भी मिलेगा। वेस्पा S के पैलेट में अन्य कलर्स में ओरो, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक (मैट), वर्डे एम्बिजियोसो (मैट), जियालो येलो (मैट), अरैन्सियो इंपल्सिवो, रेड और पर्ल व्हाइट और ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।
फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो इन स्कूटर में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस इग्निशन और एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। डिजाइन की बात करें तो वेस्पा के ये स्कूटर क्लासिक अंदाज में हैं। ये यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करते हैं। लेकिन हर बार की तरह इनकी कीमत ज्यादा है जिसकी वजह से इस बार भी इनकी बिक्री बहुत ज्यादा धमाल नहीं मचा पाएगी।
यह भी पढ़े: Tata Nexon हुई टॉप 5 से बाहर, इस SUV ने बचाई कंपनी की लाज