---विज्ञापन---

ऑटो

इंतजार खत्म! जल्द आ रही है महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

पिछले साल XUV 3XO को लॉन्च को किया था। यह अपने सेगमेंट की सबसे दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। फिलहाल यह पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। लेकिन देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे भी इलेक्ट्रिक वतार में लाने की तैयारी की हो रही है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 15, 2025 15:39

देश में इस समय महिंद्रा की XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे सस्ती EV हो सकती है। पिछले साल XUV 3XO को लॉन्च को किया था। यह अपने सेगमेंट की सबसे दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। फिलहाल यह पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। लेकिन देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे भी इलेक्ट्रिक वतार में लाने की तैयारी की हां रही है। हाल ही में इसे कार को राजकोट-अहमदाबाद के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले भी कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

डिजाइन में नहीं होगा बड़ा बदलाव

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई XUV 3XO EV के स्पाई शॉट्स से यह पता चलता है कि इसके डिजाइन में बबुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इस ईवी के फ्रंट में राउंड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और C-साइज के LED DRL के साथ समान स्प्लिट हेडलैंप सेटअप देखे जा सकते हैं। डिजाइन के तौर पर काले रंग की रूफ रेल, ORVMs और शार्क फिन एंटीना दिए गये हैं। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री कैमरे की सुविधा दी गई है।महिंद्रा XUV 3XO EV एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसे XUV 4OO से नीचे रखा जाएगा।  भारत में  इसे 2nd हाफ 2025 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

सेफ्टी के लिए इसमें  6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। गाड़ी की बॉडी भी हैवी होगी। नई XUV 3XO EV का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन EV और पंच EV से होगा। भारत में इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 12  से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।  देखना होगा नई XUV 3XO EV जब आएगी तो क्या धमाल मचाएगी। इस गाड़ी से जुड़ी हर जानकारी के लिए बन रहें हमारे साथ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 15000 रुपये सस्ता हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब कीमत रह गई इतनी

First published on: Apr 15, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें