देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल बाइक स्प्लेंडर प्लस का ने अवतार लेकर आ रही है। टेस्टिंग के दौरान यह बाइक हाल ही में नजर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में मामूली से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक के इंजन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब तक इस बाइक की 4 करोड़ यूनिट बिक चुकी है।
इंजन और पावर
नई स्प्लेंडर प्लस में अपग्रेड OBD-2B इंजन मिलेगा। यह 97.2cc वाला इंजन सिंगल सिलिंडर होगा, जो 8.02PS और 8.05PS तो टॉर्क मिलेगा इस बार इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। नए इंजन बेहतर माइलेज के साथ दमदार परफॉरमेंस देगा,साथ ही प्रदूषण को भी कम करेगा।
क्या होगा खास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई स्प्लेंडर प्लस को जयपुर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह नए कलर्स में आएगी। साइड पैनल पर बहुत ज्यादा ग्राफिक्स देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें 18 इंच के टायर्स देखने को मिल सकते हैं। बाइक में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिल सकती है। उम्मीद है इसमें इस बार डिस्क ब्रेक की भी सुविधा मिले इस बाइक का ग्राउंड क्लेरेंस 165mm होगा। मौजूदा स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 77,176 रुपये है नए मॉडल की कीमत 80 हजार से कम रह सकती है।

Credit: Gaadiwaadi
Honda shine 100 से होगा मुकाबला
हीरो की नई स्प्लेंडर प्लस का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा। इंजन की बात करें तो Shine 100 में 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है। यह इंजन 7.28 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है और 4 स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस है। इंजन स्मूथ है और अच्छी माइलेज ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 65 km का माइलेज देती है।होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम कीमत 66,900 रुपये से शुरू होती है।
शाइन 100 का डिजाइन बहुत सिंपल है। डिजाइन के मामले में फैमिली क्लास को यह बाइक पसंद आ सकती है। एंट्री लेवल सेगमेंट में यह अकेली ऐसी बाइक है जिसका वजह 99 किलोग्राम है, जबकि स्प्लेंडर प्लस का वजन 112 किलोग्राम है।डेली यूज़ के लिए यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी सीट लंबी और सॉफ्ट है। खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार अगले महीने होगी लॉन्च! 500km की देगी रेंज