---विज्ञापन---

ऑटो

34km का माइलेज, 5 स्टार सेफ्टी, ये हैं सबसे सस्ती सेडान कारें, कीमत 6.54 लाख से शुरू

10 लाख से कम कीमत में अगर आप एक सेडान कार की तलाश में हैं तो यहां हम आपको तीन बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 29, 2025 08:47

अगर आप हैचबैक और एसयूवी से बोर हो गये हैं और आरामदायक कार की सवारी करना पसंद करते हैं तो आपके लिए सेडान बेस्ट ऑप्शन है। यहां हम 10 लाख से कम कीमत में आने वाली तीन बेस्ट सेडान कारों के में आपको जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप कार से रेगुलर लम्बी यात्रा करते हैं तो भी आपके लिए सेडान कार बेस्ट ऑप्शन है। आइये जानते हैं उन तीन कारों के बारे में जो आपके गैराज की शोभा बन सकती हैं।

---विज्ञापन---

Honda Amaze

  • कीमत: 8.09 लाख से शुरू

10 लाख से कम बजट में होंडा की नई अमेज आपके लये परफेक्ट सेडान कार साबित हो सकती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख से शुरू से शुरू होती है। नई जेनरेशन अमेज में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। इस कार में स्पेस की कोई कमी नहीं है। 5 बहुत आराम से इसमें सफर कर सकते हैं। इसमें 416 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

नई अमेज में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

---विज्ञापन---

इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा और टाटा के ग्राहकों की मौज! 75,000 के डिस्काउंट पर उठा लो ये कारें

Maruti Dzire

  • कीमत: 6.84 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी की नई डिजायर एक अच्छा ऑप्शन है। सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार में स्पेस की कोई कमी नहीं है। 5 बहुत आराम से इसमें सफर कर सकते हैं। इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख से शुरू से शुरू होती है।  डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

पेट्रोल मोड पर 24.79 kmpl, AMT मोड पर : 25.71 kmpl और CNG मोड पर 33.73 km/kg का माइलेज ऑफर करती है ये कार सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Aura Corporate

Hyundai Aura

  • कीमत:6. 54लाख से शुरू

हुंडई ऑरा बेस्ट डिजाइन सेडान कार है। इस कर का साइड और रियर प्रोफाइल बेस्ट कहा जा सकता है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 6.54 लाख रुपये से शुरू होती है। फ्रंट में अभी भी सुधार की जरूरत है। अमेज और डिजायर की तुलना में इसका इंटीरियर और केबिन क्वालिटी फाइन है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। सामान रखने के लिए इसमें 402 लीटर का बूट स्पेस दिया है। Aura को आप पेट्रोल और CNG ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 83PS (पेट्रोल) की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hyundai Aura में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:  Tesla Model S भारत में हो सकती है लॉन्च! जानें कितनी होगी कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 29, 2025 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें