Best Family Scooter: इस समय देश में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग एक समान हैं। ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत पेट्रोल स्कूटर की तुलना में कम हो सकती हैं। लेकिन अभी भी पेट्रोल स्कूटरों की बिक्री के नंबर आधार पर ज्यादा है। ऐसे में अगर आप भी एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं जो पूरी फैमिली के लिए परफेक्ट हो तो आपके लिए ये यहां हम कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
Honda Activa
हाल ही में होंडा ने नया एक्टिवा स्कूटर बाजार में उतारा है जो अब OBD2B compliant है। यह स्कूटर अब प्रदूषण को करेगा कम करने में मदद करेगा। नए एक्टिवा में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन लगा है जो अब OBD2B compliant है, इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है। ये इंजन 5.88 kW की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्यूल बचाने के लिए स्कूटर में आइडलिंग स्टॉप सिस्टम (Idling stop system) दिया गया है।
होंडा का ये इंजन पहले ही अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। नये एक्टिवा में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप–सी चार्जिंग पोर्ट और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम शामिल हैं। यह स्कूटर खासतौर पर युवाओं और फैमिली की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की एक्स–शोरूम कीमत 80,950 रुपये से शुरू होती है।
TVS Jupiter 110
फैमिली के लिए TVS का Jupiter स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन है । टीवीएस जुपिटर में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक स्मार्ट हुए हैं। अब यह काफी प्रीमियम भी है। इस स्कूटर में दिए USB पोर्ट की मदद से आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। Jupiter 110 में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।
जुपिटर में बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है, इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी सीट के नीचे 33 लीटर का स्पेस मिल जाता है, जहां दो हेलमेट या बैग रख सकते हैं। कुल मिलाकर यह वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है। Jupiter 110 की कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है।
Bajaj Chetak
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो बजाज चेतक 35 आपकी पसंद बन सकता है।Bajaj Chetak 35 की कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू होती है।हाल ही में इस स्कूटर को अपडेट किया है। इसमें थोड़े–बहुत मोडिफिकेशन किये गये हैं साथ ही इसमें अब नए कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। स्कूटर में ग्राहकों को टीएफटी स्क्रीन भी मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक मैनेजमेंट और इंटीग्रेटेड नेविगेशन को सपोर्ट करती है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 153 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है। सामान रखने के लिए इसमें 35 लीटर का अंडर–सीट स्टोरेज मिलता है।
Ather Rizta
इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक और अच्छे ऑप्शन के रूप में आपको एथर एनर्जी का Rizta इलेक्ट्रिक मिल जायेगा। इस स्कूटर का डिजाइन और इसके फीचर्स ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से तैयार किये गये हैं। फीचर्स की बात करें तो Rizta में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलती है जिसमें आपको नोटिफिकेशन अलर्ट्स, लाइव लोकेशन और गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है।
इस स्कूटर की सीट सबसे लंबी है जिसकी वजह से दो लोग बहुत ही आराम से इस पर बैठ सकते हैं। इसकी सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। बता दें कि स्कूटर में 2.9kWh और 3.7kWh का बैट्री पैक दिया गया है जो क्रमशः 123 किलोमीटर और 160 किलोमीटर रेंज देने का दावा करता है। रिज्टा कुल 2 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: Nexon EV और Punch EV को छोड़ लोग जमकर खरीद रहे हैं ये इलेक्ट्रिक कार, 332km की मिलेगी रेंज