---विज्ञापन---

2024 में उठेगा Hyundai Creta EV से पर्दा, 400 km की मिल सकती है रेंज

2024 Hyundai Creta EV details in hindi: इसमें 45 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। इस बैटरी के साथ कार में 138 hp की हाई पावर मोटर मिलेगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 12, 2023 16:48
Share :
2024 Hyundai Creta EV, ev cars, Hyundai cars, cars under 20 lakhs
2024 Hyundai Creta EV

2024 Hyundai Creta EV details in hindi: बाजार में धीरे-धीरे ईवी कारों की संख्या बढ़ रही है। इसी को देखते हुए हुंडई अपनी हाई सेल कार में से एक क्रेटा का ईवी वर्जन लेकर आने वाली है। वेबसाइट ऑटो कार इंडिया की खबर के अनुसार साल 2024 के मध्य तक कंपनी Creta EV से पर्दा उठा सकती है। इसके बाद साल 2025 के शुरुआत में इसकी कीमतों का खुलासा होने का अनुमान है। बाजार में यह MG ZS EV और Maruti eVX जैसी ईवी कारों से मुकाबला करेगी। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की यह पांच सीटर कार है, नई इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट लुक पुरानी क्रेटा से ज्यादा बोल्ड और मस्कुलर होगा।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें Hyundai Creta EV को

मिलेगा 45 kWh का बैटरी पैक 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Creta EV में 45 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। इस बैटरी के साथ कार में 138 hp की हाई पावर मोटर मिलेगी। अनुमान है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 415 km तक चलेगी। फिलहाल बाजार में Hyundai की Kona और Ioniq 5 EV कार मिलती हैं। बताया जा रहा है कि नई Creta EV की हेडलाइट का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक लुक में मिलेगा। वहीं, रियर में लंबी लाइट स्ट्रीप मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल अपनी इस नई कार के लुक्स और फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। यहां बता दें कि 2024 Hyundai Creta का नया अपडेट वर्जन 16 जनवरी को लॉन्च होगा।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें Hyundai Creta EV को

Hyundai Creta EV में दो बैटरी पैक

जानकारी के अनुसार 2024 Hyundai Creta EV में दो बैटरी पैक मिलेगा। इसका टॉप बैटरी पैक 60 kWh में मिल सकता है। अनुमान है कि यह कार 25 लाख एक्स शोरूम प्राइस की शुरूआती कीमत में मिल सकती है। हुंडई की इस नई कार को टक्कर देने वाली MG ZS EV की बात करें तो यह 22.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस कार में सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। एमजी मोटर्स की यह ईवी एसयूवी कार 50.3 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 173 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। यह 5 सीटर कार है।

इससे होगा मुकाबला 

मारुति सुजुकी की साल 2025 में आने वाली ईवी कार eVX की बात करें तो 60kWh की हाई पावर बैटरी पैक के साथ पेश हो सकती है। अनुमान है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 550 km की ड्राइविंग रेंज देगी। Maruti eVX  में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें फ्रंट में चार्जिंग प्वाइंट मिलेगा। इतना ही नहीं कार में डिजिटल डिस्प्ले के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने का अनुमान है। कार में 360 डिग्री कैमरा और टू स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।

First published on: Dec 12, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें