---विज्ञापन---

2023 Kia Seltos के सभी वेरिएंट की कीमत का आधिकारिक खुलासा, डालें एक नजर

2023 Kia Seltos: किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी 2023 Kia Seltos की कीमत की घोषणा कर दी है। एसयूवी 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है। तीन पावरट्रेन विकल्पों और पांच ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ, ग्राहक अपने ड्राइविंग अनुभव के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। नीचे सभी वेरिएंट की […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Jul 24, 2023 12:43
Share :
kia seltos price, kia seltos mileage, auto news, cars under 11 lakhs, suv cars
फाइल फोटो

2023 Kia Seltos: किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी 2023 Kia Seltos की कीमत की घोषणा कर दी है। एसयूवी 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है। तीन पावरट्रेन विकल्पों और पांच ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ, ग्राहक अपने ड्राइविंग अनुभव के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। नीचे सभी वेरिएंट की कीमत दी गई है…

Seltos 1.5L NA Petrol

HTE 6-speed MT- 10.90 लाख रुपये

---विज्ञापन---

HTK 6-speed MT- 12.10 लाख रुपये

HTK+ 6-speed MT- 13.50 लाख रुपये

---विज्ञापन---

HTX 6-speed MT- 15.20 लाख रुपये

Seltos 1.5L Turbocharged petrol

HTK+ 6-speed iMT- 15.00 लाख रुपये

HTX+ 6-speed iMT- 18.30 लाख रुपये

HTX+ 7-speed DCT- 19.20 लाख रुपये

GTX+ 7-speed DCT- 19.90 लाख रुपये

X-Line 7-speed DCT- 20.00 लाख रुपये

Seltos 1.5L diesel

HTE 6-speed iMT- 12.00 लाख रुपये

HTK 6-speed iMT- 13.60 लाख रुपये

HTK+ 6-speed iMT- 15.00 लाख रुपये

HTX 6-speed iMT- 16.70 लाख रुपये

HTX 6-speed AT- 18.20 लाख रुपये

HTX+ 6-speed iMT- 18.30 लाख रुपये

GTX+ 6-speed AT- 19.80 लाख रुपये

X-Line 6-speed AT- 20.00 लाख रुपये

कलर ऑप्शन

कलर की बात करें तो, कंपनी ने 2023 किआ सेल्टोस को कुल 8 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें दो डुअल-टोन वेरिएंट और एक विशेष मैट ग्रेफाइट वेरिएंट शामिल है।

2023 Kia Seltos: इंजन और फीचर्स

हुड के तहत, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। स्टैंडर्ड वेरिएंट में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसके अतिरिक्त, किआ के इस धांसू एसयूवी में कई फीचर्स मौजूद हैं। इसमें सीवीटी (CVT) और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट जैसे फीचर्स शामिल है। किआ ने इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश किया है जिसे iMT यूनिट या सात-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 28 जुलाई से शुरू, जानें कीमत-खासियत

सेल्टोस फेसलिफ्ट को नई ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ डिजाइन किया गया है। नए डिजाइन वाला बम्पर और नई स्किड प्लेट एसयूवी की मजबूत उपस्थिति को बढ़ाती है। इसके अतिरिक्त, एसयूवी में नई एलईडी टेल लाइट्स और टेलगेट पर एक स्टाइलिश एलईडी लाइट बार है, जो एसयूवी के लुक को बढ़ाता है। यह 18-इंच क्रिस्टल-कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आती है।

इतना ही नहीं, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के केबिन के अंदर 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, हवादार सामने की सीटें और आठ-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी है, जो सफर को आरामदायक बनाती है।

बतातें चलें कि, कंपनी ने 2023 Kia Seltos के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है। किआ इंडिया ने कहा है कि मात्र ₹10 89 900* से शुरू होने वाली विशेष प्रारंभिक कीमत का लाभ उठाने के लिए ग्राहग अभी बुक करें।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Jul 24, 2023 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें